Delhi Fire: राजौरी गार्डन के इस रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौजूद!

दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके के एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।

Updated On 2024-12-09 16:20:00 IST
राजौरी गार्डन के रेस्टोरेंट में लगी आग।

Delhi Fire: दिल्ली के राजौरी गार्डन  मेट्रो स्टेशन के सामने जंगल जंबूर नाम के एक रेस्टोरेंट में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। जान बचाने के लिए लोग आनन-फानन में छत पर चढ़ गए। सूचना पाकर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं। हालांकि, आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। 

जलकर राख हुआ जंगल जंबूर रेस्टोरेंट

जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग टीम को 2 बजकर 14 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद टीम ने तुरंत 10 गाड़ियां मौके से रवाना की। हालांकि, रेस्टोरेंट में आग इतनी भयंकर थी कि पहली मंजिल पर स्थित रेस्टोरेंट पूरी तरह से जलकर राख हो चुका है। रेस्टोरेंट में आग लगने के कारण आसपास की दुकानें भी जलकर राख हो गई हैं।  वहीं इस आग से किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। बता दें कि आग लगने पर वहां मौजूद लोग छत पर चले गए थे। इसके बाद उन्होंने आसपास की इमारतों पर कूदकर अपनी जान बचाई।  

क्या बोले दमकल विभाग के अधिकारी

इस मामले को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी का कहना है कि लगभग 2 बजकर 14 मिनट पर राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के सामन जंगल जंबूर रेस्टोरेंट में आग लगने की खबर मिली थी। मौके पर 10 दमकल गाड़ियां और 60 दमकल कर्मियों को भेजा गया। आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है और इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

Similar News