Chandni Chowk Fire: चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में लगी आग, लाखों रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर राख

Chandni Chowk Fire: चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में भीषण आग लग गई। इसके चलते गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।

Updated On 2025-04-24 19:21:00 IST
करावल नगर फैक्ट्री में लगी आग।

Chandni Chowk Fire: दिल्ली में गुरुवार दोपहर के समय चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस के गोदाम में लग गई। इसके चलते गोदाम में रखा हुआ लाखों रुपए का इलेक्ट्रिक सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके बाद दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर पहंची। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पा लिया। जानकारी के मुताबिक, यह घटना आज दोपहर करीब 1:30 के बाद हुई। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला पाया है कि आग किस वजह से लगी है। शुरुआती जांच में इसका कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

लाखों का सामान जलकर राख 
भागीरथ पैलेस के गोदाम में लाखों रुपए के इलेक्ट्रिक सामान रखा हुआ था, जो आग की चपेट में आकर जलकर राख हो गया। इस घटना से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। जानकारी के मुताबिक, गोदाम में ज्यादातर फैन्सी लाइटों का सामान रखा हुआ था। अच्छी बात रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी रविंदर ने बताया कि आग बिल्डिंग के दूसरे मंजिल पर लगी थी। वहां पर ज्यादातर बिजली का सजावटी सामान रखा हुआ था। उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए आठ दमकल गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं। फिलहाल आग को बुझा दिया गया है। 

आज करावल नगर में भी लगी थी आग 
बता दें कि आज ही दिल्ली के करावल नगर में आग लगने की घटना सामने आई थी। यहां पर एक मकान में रहने वाला किरायेदार अवैध रूप से हरित पटाखों का कारोबार करता था। इस दौरान पटाखे बनाते समय धमाका होने से मकान में आग लग गई।

ये भी पढ़ें: Delhi Fire News: अवैध पटाखों का निर्माण कर रहा था किराएदार, लगी भीषण आग, जांच में जुटी पुलिस

Similar News