AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR: हत्या के आरोपी को भगाने में मदद का आरोप, पुलिस कर रही तलाश  

ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान नई मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है, जिसमें उन पर हत्या के आरोपी को भगाने में मदद करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। 

Updated On 2025-02-10 19:51:00 IST
AAP विधायक अमानतुल्ला खान पर FIR।

FIR against Amanatullah Khan: आम आदमी पार्टी के विधायक पर कानूनी शिकंजा कसता नजर आ रहा है। दिल्ली के ओखला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान नई मुश्किलों में घिरते नजर आ रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एक एफआईआर दर्ज की है, जिसमें उन पर हत्या के आरोपी को भगाने में मदद करने का गंभीर आरोप लगाया गया है।  

जामिया नगर थाने में दर्ज हुई एफआईआर

सोमवार (10 फरवरी) को जामिया नगर थाने में विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस फिलहाल उन्हें ट्रेस करने की कोशिश कर रही है, लेकिन खबरों के मुताबिक, वे अपने घर पर मौजूद नहीं हैं।  

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, साल 2018 में हत्या के प्रयास के मामले में आरोपी शाहवेज खान को पकड़ने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम जामिया नगर इलाके में पहुंची थी। लेकिन वहां पर अमानतुल्लाह खान और उनके समर्थकों ने पुलिस के काम में बाधा डाली और आरोपी को छुड़वाने में मदद की, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस अब विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली: भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने किया ऐलान, मुस्तफाबाद का नाम बदलकर शिव पुरी या शिव विहार रखा जाएगा 

घर पर छापेमारी, लेकिन विधायक नहीं मिले

पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस की टीम अमानतुल्लाह खान के घर पहुंची, लेकिन वे वहां नहीं मिले। पुलिस ने घर के अंदर जाकर भी चेक किया, लेकिन विधायक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद पुलिस टीम उनके घर से लौट गई।  

चुनाव में फिर से मिली जीत

हाल ही में संपन्न हुए दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने ओखला सीट से जीत दर्ज की। उन्होंने कुल 88,943 वोट हासिल किए और अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मनीष चौधरी को 23,639 वोटों के बड़े अंतर से हराया। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को 42.45 फीसदी वोट मिले, जबकि बीजेपी को 31.17 फीसदी वोटों के साथ दूसरा स्थान मिला। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के शिफा उर रहमान को 18.88 फीसदी वोट मिले, जिससे वे तीसरे स्थान पर रहे। कांग्रेस का प्रदर्शन इस सीट पर बेहद कमजोर रहा और पार्टी को मात्र 6.08 फीसदी वोट मिले। इस नतीजे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ओखला में अमानतुल्लाह खान की मजबूत पकड़ बनी हुई है।

ये भी पढ़ें-Delhi Elections: अरविंद केजरीवाल ने जोश-जोश में जिन 20 विधायकों का काटा था टिकट, जानें उनमें से कितनी सीटों पर बीजेपी ने किया कब्जा

पुलिस की अगली कार्रवाई क्या होगी?

पुलिस अब अमानतुल्लाह खान की तलाश कर रही है और उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अगर विधायक जल्द ही जांच में सहयोग नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ और भी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

Similar News