Crime: मामूली टक्कर से छिड़ी बहस, फिर साथ में पी शराब... नशे में कार चालक ने कर दी शख्स की हत्या; ऐसे खुला राज

Delhi Crime: दिल्ली से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पर दो लोगों के बीच में मामूली टक्कर होने के बाद बहस इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक शख्स को अपना जान से हाथ धोना पड़ा। पुलिस ने इस हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है।

Updated On 2025-05-01 15:08:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Crime: दिल्ली में एक मामूली विवाद के कारण दो लोगों के बीच लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई, कि इसकी कीमत एक शख्स को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। पश्चिमी दिल्ली से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, बीते 27 अप्रैल को पश्चिमी दिल्ली में एक 40 साल के व्यक्ति की लाश बहुत बुरी हालत में नाले से बरामद की गई थी। इस मामले में पुलिस ने जांच करने के बाद एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक की लड़ाई उस समय शुरू हुई, जब मृतक जगविंदर सिंघानिया की बाइक एक कार से टकरा गई। इस टक्कर से सिंघानिया की बाइक पर रखी शराब की बोतलें टूट गईं, जिसको लेकर कार चालक के साथ उसकी काफी बहस हुई। हालांकि बाद में उन दोनों के बीच मामला सुलझ गया।इसके बाद दोनों ने साथ में शराब पी। इसी दौरान नशे की हालत में दोनों के बीच फिर से लड़ाई हुई, जिसमें कार चालक ने जगविंदर सिंघानिया की हत्या कर दी। 

पहले घर से लापता हुआ था सिंघानिया
जानकारी के मुताबिक, 13 अप्रैल को जगविंदर सिंघानिया अपने घर से लापता हो गया था। इसके बाद 27 अप्रैल को बक्करवाला इलाके में एक नाले में सिंघानिया का शव बरामद हुआ। इससे पहले 14 अप्रैल को गोपाल नगर के सुरुखपुर रोड निवासी सिंघानिया की पत्नी ने हरिदास नगर पुलिस स्टेशन में अपने पति के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सिंघानिया की तलाश शुरू की।

इस दौरान जगविंदर सिंघानिया की बाइक नजफगढ़ के पास लावारिस हालत में मिली। इसके बाद उस इलाके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई, जिसके बाद पता चला कि वह एक काले रंग की एसयूवी के ड्राइवर से बात कर रहा था। वीडियो में आगे दिखा कि सिंघानिया अपनी बाइक को पार्क करके हेलमेट और बैग उठाकर एसयूवी में बैठ गया, जिसके बाद कार नांगलोई की ओर चली गई। इसके बाद 27 अप्रैल को बक्करवाला इलाके में एक नाले से शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान जगविंदर सिंघानिया के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें: Delhi Police: पुलिस की गाड़ी से 'कूदने' से युवक की मौत दूसरा घायल, परिवार ने हिरासत में मौत का आरोप लगाया

झगड़े के बाद सिंघानिया ने कार चालक के साथ पी शराब
पुलिस ने सीसीटीवी की जांच के आधार पर तीन संदिग्ध काले रंग की स्कॉर्पियो की फुटेज का विश्लेषण किया, जिसके बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए 2 टीमें बनाई गईं। आरोपी की तलाश करते हुए पुलिस एक कार चालक रोहित कुमार सिंह (28) तक पहुंची, जो कि बापरोला का रहने वाला है और बैंक में कैशियर का काम करता है। पुलिस ने रोहित को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की गई। पुलिस ने बताया कि शुरुआत में आरोपी गुमराह करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन बाद में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।

आरोपी रोहित ने बताया कि जगविंदर सिंघानिया की बाइक के साथ टक्कर के बाद उनके बीच झगड़ा हुआ था। लेकिन उसके बाद दोनों इंदिरा मार्केट से शराब खरीदकर साथ में पी। आरोपी ने बताया कि शराब पीने के दौरान नशे की हालत में फिर से उनके बीच बहस हो गई, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने जगविंदर सिंघानिया की हत्या कर दी। फिर पुलिस से बचने के लिए आरोपी ने शव को बक्करवाला इलाके के नाले में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की गाड़ी जब्त कर ली है। फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली का शिक्षिका हत्याकांड: बेटी ने 7 साल बाद दिलाया मां को इंसाफ, पिता समेत 6 दोषियों को उम्रकैद की सजा

Similar News