Delhi Politics: 3 जनवरी को ईडी के सामने पेश होंगे सीएम केजरीवाल? सौरभ भारद्वाज ने दी जानकारी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अब तक तीन बार प्रवर्तन निदेशालय ने समन जारी किया है। अब उन्हें 3 जनवरी को बुलाया है।

By :  Pushpendra
Updated On 2024-01-01 08:21:00 IST
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल।

ED Summon to Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल विपश्यना ध्यान केंद्र से वापस लौट आए हैं। इसी बीच, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सीएम केजरीवाल को ईडी की तरफ से जारी समन पर प्रतिक्रिया दी है। भारद्वाज ने कहा कि इस मामले पर अरविंद केजरीवाल अपने कानूनी सलाहकारों से बात करेंगे और जो उन्हें सलाह दी जाएगी। उसी के हिसाब से आगे का प्लान तैयार करेंगे। सौरभ भारद्वाज ने निशाना साधते हुए कहा कि आज प्रवर्तन निदेशालय की विश्वसनीयता खत्म हो गई है।

सौरभ भारद्वाज बोले- ईडी आज मजाक बन गई

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को प्रवर्तन निदेशालय ने सातवीं बार समन भेजा है और उन्हें जमीन घोटाले में तलब किया है। इस पर सौरभ भारद्वाज ने बयान देते हुए कहा कि ईडी तो इस वक्त हर विपक्षी पार्टी के नेता को बुलाने के चक्कर में लगी हुई है। किसी तरह बुलाए और उन्हें जेल में बंद कर दिया जाए। ईडी आज मजाक बन गई है। ये मजाक ही है कि वह हर विपक्षी नेता को टारगेट कर रही है। जो भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाते हैं उसकी फाइलें बंद कर दी जाती हैं। इसकी विश्वसीयता खो गई है।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी दी प्रतिक्रिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय नेता अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समन पर कहा कि उनकी पार्टी ने अपनी राजनीति के लिए समर्थन हासिल किया है और पार्टी के सदस्यों से कहा कि जनता के लिए हमने जो रास्ता चुना है, उसके लिए जेल जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। सीएम ने कहा कि अगर हम सफल नहीं होते और कुछ अच्छा नहीं करते तो हमारी पार्टी का कोई भी नेता जेल नहीं जाता और आज हर कोई अपने परिवार के साथ खुश होता। केजरीवाल बोले कि बच्चों को अच्छी शिक्षा दोगे तो जेल जाना पड़ेगा। गरीबों को मुफ्त इलाज दोगे तो जेल जाना पड़ेगा। हमें जेल जाना पड़ेगा। हमने जनता की भलाई के लिए जो रास्ता चुना है।

Tags:    

Similar News