Mohalla Bus Update: आज से 2 नए रूटों पर चलेगी मोहल्ला बसें, सौरभ भारद्वाज ने किया उद्घाटन, जानिए पूरा शेड्यूल
Mohalla Bus Update: दिल्ली के 2 अहम रूटों पर आज से मोहल्ला बसों का ट्रायल शुरू किया गया है। इससे जनता को काफी सुविधा मिलने वाली है।
Delhi Mohalla Bus Update: दिल्ली में आज से 2 नए रूटों पर बसों का ट्रायल शुरू किया गया है। इससे जनता को काफी सुविधा मिलेगी, आज से पहले इस रूट पर बसों का परिचालन नहीं था, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने इसका उद्घाटन करते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को धन्यवाद किया है। चलिए जानते हैं इन बसों का पूरा शेड्यूल।
ग्रेटर कैलाश और मालवीय नगर के लोगों की मांग थी कि यहां के लिये मोहल्ला बस की सेवाएं शुरू की जाएं। आज यहां मोहल्ला बस की शुरुआत कर दी गई है।
— AAP (@AamAadmiParty) August 28, 2024
यह बस सेवा काफ़ी अच्छी रहेगी। इसके रूट में कई बाज़ार, अस्पताल और मॉल आते हैं। लोग इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे। इसके लिए मैं… pic.twitter.com/0wD55naquN
डीटीसी और डिम्ट्स द्वारा होगा बसों का परिचालन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जिन 2 रूटों पर बसों का परिचालन शुरू हुआ है, उनमें से पहला कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से मालवीय नगर मेट्रो स्टेशन तक एक बस चलेगी। इसके अलावा दूसरी बस का परिचालन लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन से वसंत विहार मेट्रो स्टेशन के बीच होने वाला है। इन 2 रूटों पर जनता की मांग थी कि चलाई जाए, उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने 2 नए बसों का ट्रायल शुरू कर दिया है। बताते चलें कि इन बसों का परिचालन डीटीसी और डिम्ट्स के द्वारा किया जाएगा।
CM @ArvindKejriwal जी के Vision के तहत दिल्ली के कोने-कोने को जोड़ेंगी मोहल्ला बसें 🚌
— AAP (@AamAadmiParty) August 28, 2024
आज मंत्री @Saurabh_MLAgk जी और विधायक @attorneybharti जी ने कैलाश कॉलोनी मेट्रो स्टेशन से PNB गीतांजली कॉलोनी तक नए रूट पर ट्रायल मोहल्ला बस का किया उद्घाटन 💯 pic.twitter.com/qFMcfVvxII
'एक हफ्ते तक चलने वाला है यह ट्रायल'
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि यह ट्रायल एक हफ्ते तक चलने वाला है, इस दौरान लोगों से इसका फीडबैक भी लिया जाएगा। लोगों के फीडबैक के जरिए पता लगाया जाएगा कि लोगों को किस प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, फिर उसी हिसाब से सेवा को अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस बस सेवा का लाभ ले सके। आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि लोकल लोगों की काफी समय से बसों की मांग थी, जिसको पूरा किया गया है। इस रूट पर कई बड़े अस्पताल आते हैं, मॉल आते हैं, 3 बड़े मार्केट आते हैं। यह काफी अच्छा कदम है, यह इलेक्ट्रिकल बसें है, जिसमें जीरो पॉल्यूशन होता है।
ये भी पढ़ें:- Delhi News: सड़क पर गंदगी देखकर भड़कीं मेयर शैली ओबेरॉय, MCD के अधिकारियों को दिए दो दिन में कूड़ा उठवाने के निर्देश