DTC Bus Diversion: इन रूट पर नहीं चलेंगी बसें, डीटीसी ने किया कई रूट में परिवर्तन, बताया ये कारण

दिल्ली में होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के चलते दिल्ली परिवहन निगम ने कई रूट में अस्थायी रूप से कुछ घंटों के लिए परिवर्तन किया है।

Updated On 2024-08-13 08:51:00 IST
डीटीसी बस

DTC Bus Diversion: स्वतंत्रता दिवस के चलते 15 अगस्त से पहले आज मंगलवार यानी 13 अगस्त को दिल्ली में होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल परेड के चलते दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने कई रूट में अस्थायी रूप से कुछ घंटों के लिए परिवर्तन किया है। डीटीसी ने रिहर्सल परेड अंतर्गत आने वाली सड़कों को बंद किए जाने के चलते इन रूटों पर चलने वाली अपनी बसों को वैकल्पिक मार्गों से चलाने की घोषणा की है।

डीटीसी ने किया इन रूट में परिवर्तन

डीटीसी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार, आज मंगलवार को फुल ड्रेस परेड रिहर्सल की वजह से लोधियन रोड़ छत्ता रेल से कश्मीरी गेट, जमुना बाजार रोड़ रिंग रोड़ से जाट फौजी धर्मशाला, सुभाष मार्ग छत्ता रेल से दिल्ली गेट, श्यामा प्रसाद मुखर्जी मार्ग, रिंग रोड निजामुद्दीन ब्रिज से नॉर्थ लूप बस अनुसार- सी-हेक्सागन रोड, शेरशाह रोड, पुराना किला रोड, कोपरनिकस मार्ग, पंडारा रोड, राजपथ, अकबर रोड, तिलक मार्ग, सिकंदरा रोड, भगवानदास मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग तक, विकास मार्ग, दिल्ली सचिवालय सूप तक, कस्तूरबा गांधी मार्ग, फिरोजशाह रोड़ से सी हेक्सागन मार्ग तक, अशोका रोड, विन्डरप्लेस से सी हाक्सन मार्ग तक सड़कों पर आम परिवहन का बंद किया गया है।

फुल ड्रेस परेड रिहर्सल के चलते किया रूट में परिवर्तन

जिसके चलते डीटीसी ने इन सड़कों से होकर चलने वाली बसों के रूट में परिवर्तन किया गया है। डीटीसी ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि इन सड़कों से होकर गुजरने वाले यात्री डीटीसी की हेल्पलाइन पर जाकर रूट परिवर्तन की पूरी जानकारी लेकर ही यात्रा करें। डीटीसी का कहना है कि यह अस्थायी व्यवस्था दोपहर तक या फिर परेड रिहर्सल के समाप्त होने तक रह सकती है।

Similar News