Delhi Metro Update: लंबी लाइनों में लगने का झंझट खत्म, अब व्हाट्सएप से कर सकेंगे मेट्रो कार्ड रिचार्ज, समझें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

DMRC New Update: डीएमआरसी ने यात्रियों को बड़ी खुशखबरी दी है। अब आपको अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने के लिए लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। अब आप अपने व्हाट्सएप के जरिए मेट्रो कार्ड रिचार्ज कर सकते हैं।

Updated On 2024-07-30 18:15:00 IST
दिल्ली मेट्रो।

DMRC New Update: दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन अपने यात्रियों को हर संभव सुविधा देने का प्रयास करता है। आए दिन हमें डीएमआरसी की ओर से खुशखबरी दी जाती है, जो मेट्रो के सफर को सरल और सुगम बनाने में सहायक होता है। दिल्ली वालों के लिए मेट्रो क्या मायने रखते हैं, यह बात तो आप सभी को पता है। अपने व्हाट्सप से मेट्रो टिकट खरीदने की सुविधा तो हमें काफी पहले से मिल रहा है, जिससे लोगों को टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना होता है। अब डीएमआरसी ने एक और अपडेट दिया है, जो आपकी खुशी दोगुनी कर सकता है। अब आप अपने व्हाट्सप से दिल्ली मेट्रो कार्ड भी रिचार्ज कर सकेंगे।

क्यूआर कोड टिकटिंग सिस्टम रहा सफल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेटा इन इंडिया के बिजनेस मैसेजिंग के निदेशक रवि गर्ग ने इसको लेकर कहा कि दिल्ली में लाखों ऐसे यात्री हैं, जो यात्रा करने के लिए दिल्ली मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। अब वे तमाम यात्री अपना मेट्रो कार्ड रिचार्ज करने के लिए वॉट्सऐप का सहारा ले सकते हैं। व्हाट्सएप की यह सुविधा यात्रियों की सुविधा में क्रांतिकारी बदलाव आएगा। उन्होंने आगे कहा कि पहले तो हमने सिर्फ क्यूआर कोड टिकटिंग सिस्टम शुरू किया था, वह पूरी तरह से सफल रहा। इसके बाद अब हम व्हाट्सएप के जरिए कार्ड रिचार्ज की सुविधा शुरू करने जा रहे हैं।

व्हाट्सएप से ऐसे कर सकेंगे मेट्रो कार्ड रिचार्ज

पहला स्टेप- व्हाट्सएप ओपन करें और 9650855800 पर 'Hi' लिखकर भेजें। या फिर आप मेट्रो कार्ड के QR Code को स्कैन कर भी 'Hi' लिख सकते हैं।

दूसरा स्टेप- हिन्दी या फिर इंग्लिश में भाषा का चयन कर लें।

तीसरा स्टेप- चैट विंडो में 'Hi' लिखने के बाद आपको मेट्रो कार्ड टॉप अप करने का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।

चौथा स्टेप- एक नया विंडो खुलेगा, जिसमें पहले अपना कार्ड नंबर डालें और फिर कितने का रिचार्ज करना है, वह डालकर UPI, क्रेडिट कार्ड, या डेबिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर दें।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली कोचिंग हादसा: 'वह मस्तीखोर है, उसके मजे के कारण हादसा हुआ', पुलिस ने कार ड्राइवर की जमानत का किया विरोध

ये भी पढ़ें:- दिल्ली कोचिंग हादसा: दृष्टि IAS सील होने के बाद विकास दिव्यकीर्ति की पहली प्रतिक्रिया, कहा- अकेले जिम्मेदार नहीं

Similar News