Delhi Weather: दिल्ली में 25 और 26 अप्रैल के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी, जानिए कब मिलेगी राहत?

Delhi Weather: मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। हालांकि जनता को अभी गर्मी से छुटकारा नहीं मिलेगा। आज दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 से 41 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।

Updated On 2025-04-24 07:41:00 IST
दिल्ली में आज का मौसम।

Delhi Weather: दिल्लीवासियों को अगले दो दिनों भीषण गर्मी के साथ हीटवेव का सामना करना पड़ेगा। मौसम विभाग ने शुक्रवार और शनिवार के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी कर दिया है। इन दो दिनों में दिल्ली का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। वहीं, आज यानी गुरुवार को राजधानी दिल्ली में आसमान साफ रहेगा। इस दौरान हवाएं 10 से 20 किमी की रफ्तार से चलेंगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। बता दें कि बीते बुधवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। 

25-26 अप्रैल के लिए येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग की मानें, तो 25 और 26 अप्रैल को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लोगों को हीटवेव से जूझना पड़ेगा। इन दिनों में तापमान 41 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा। जबकि न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इसके चलते मौसम विभाग ने दो दिनों के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही जनता को सलाह दी है कि दिन में खासकर दोपहर के समय बाहर निकलने से बचें। अगर बाहर निकलना भी पड़े, तो सावधानी जरूर बरतें। 

27 अप्रैल के बाद मिलेगी लू से राहत 
मौसम विभाग के मुताबिक, दो दिनों तक हीटवेव के बाद 27 अप्रैल के बाद से लोगों को राहत मिल सकती है। 27 से लेकर 29 तक अप्रैल तक दिल्ली के कई इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। इस दौरान कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हो सकती है, जिसे मौसम में नमी देखने को मिलेगी। इसके चलते तापमान में भी थोड़ी कमी देखने को मिलेगी। 

दिल्ली में कम हो रहा प्रदूषण 
जहां एक ओर दिल्ली में भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं, वहीं, दूसरी ओर दिल्ली में प्रदूषण का स्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, बीते बुधवार को दिल्ली में एक्यूआई 220 दर्ज किया गया। हालांकि यह स्तर खराब श्रेणी में आता है, लेकिन हवा में पहले से काफी ज्यादा सुधार हुआ है। माना जा रहा है कि मई के महीने में  प्रदूषण का स्तर और भी कम हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Rain in April 2025: दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा में इस दिन होगी बारिश, तेज गर्मी से मिलेगी राहत

Similar News