Delhi Crime News: तेज आवाज में डीजे बजाने से रोकना पड़ोसी को पड़ा भारी, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Delhi Crime News: दिल्ली के साउथ रोहिणी में नए साल के जश्न के दौरान आवाज कम करने को कहना पड़ोसी को भारी पड़ गया। दो युवकों ने उसे पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

Updated On 2025-01-03 13:52:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर।

Delhi Crime News: दिल्ली के रोहिणी इलाके में एक युवक ने देर रात पड़ोसियों को तेज आवाज में डीजे बजाने पर टोका, तो उसने अपने पड़ोसी को पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। साउथ रोहिणी में 31 दिसंबर की रात लगभग एक बजे 21 वर्षीय पीयूष तिवारी उर्फ ​​किट्टू और 26 वर्षीय कपिल तिवारी अपने घर में तेज आवाज में डीजे बजाकर नए साल का जश्न मना रहे थे। इससे उनके पड़ोसियों को दिक्कत हुई, तो 40 वर्षीय धर्मेंद्र नामक युवक आवाज कम करने के लिए कहने उनके घर पहुंच गया और आवाज कम करने को कहा, तो उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। 

आवाज कम करने के लिए कहा, तो कर दी हत्या

बता दें कि दिल्ली के साउथ रोहिणी में नए साल के जश्न के दौरान दो युवक तेज आवाज में म्यूजिक बजा रहे थे। पडो़सी धर्मेंद्र ने आवाज कम करने को कहा आवाज कम करने के लिए कहा, तो दोनों युवकों ने धर्मेंद्र के साथ मारपीट शुरू कर दी। धर्मेंद्र का भाई वहां बीच-बचाव के लिए पहुंचा, तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की। इस दौरान धर्मेंद्र और उसका भाई बुरी तरह से जख्मी हो गया। पड़ोसियों ने हंगामा ज्यादा बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी।

ये भी पढ़ें: पत्नी से परेशान होकर पति ने की आत्महत्या: अतुल सुभाष की तरह बनाई 54 मिनट की वीडियो, फिर खत्म कर ली जिंदगी

मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था धर्मेंद्र

पुलिस ने धर्मेंद्र और उसके भाई को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गई। पुलिस ने धर्मेंद्र का शव कब्जे में ले लिया और उसके भाई के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतक धर्मेंद्र के परिवार में उसकी पत्नी और तीन बच्चे हैं। धर्मेंद्र मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। 31 दिसंबर की रात उसकी हत्या कर दी गई। दोनों हत्यारोपियों से पूछताछ की गई और बाद में उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।  

ये भी पढ़ें: नोएडा पुलिस ने 150 पन्नों की चार्जशीट की दाखिल, चार साल के बच्चे समेत 27 लोग बने गवाह

Similar News