दिल्ली में बदल गई ऑफिस की टाइमिंग: प्रदूषण से निपटने के लिए सरकार का बड़ा फैसला, जानें अब क्या होगा समय

Delhi Office Time Changed: दिल्ली सरकार ने प्रदूषण से निपटने के लिए ऑफिस टाइमिंग में बदलाव कर दी है। चलिए बताते हैं सरकारी कर्मचारियों के लिए ऑफिस का नया समय क्या होने वाला है।

Updated On 2024-11-15 20:59:00 IST
बच्चे की मौत के मामले में सीएम आतिशी ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के आदेश।

Delhi Office Time Changed: दिल्ली में प्रदूषण कंट्रोल होने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली की आप सरकार पॉल्यूशन पर रोक लगाने के लिए एक से एक तरकीब अपना चुकी है, लेकिन फिर भी प्रदूषण के बढ़ते स्तर को कंट्रोल नहीं कर पा रही है। आज से दिल्ली में ग्रैप स्टेज 3 भी लागू कर दिया गया है, जिसके तहत दिल्ली में 5वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के अलावा भी कई चीजों पर पाबंदी लगाई गई है। इसके अलावा आज से दिल्ली सरकार ने सरकारी ऑफिस की टाइमिंग भी बदल दी है। चलिए बताते हैं ऑफिस के समय में क्या बदलाव हुआ है।

अब क्या होगी ऑफिस की टाइमिंग

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली कई इलाकों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार जा चुका है, जो कि काफी खतरनाक स्थिति है। वायु गुणवत्ता खराब होने के कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ तो हो ही रही है, इसके अलावा लोगों की तबीयत भी बिगड़ रही है। इससे निपटने के लिए दिल्ली की सीएम आतिशी ने ट्वीट कर ऑफिस की टाइमिंग बदलने की जानकारी दी है। नए आदेश के मुताबिक दिल्ली के सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों का समय सुबह साढ़े 8 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है। दूसरी ओर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए यह समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की होगी।

'दिन में 30 सिगरेट पीने के बराबर प्रदूषण'

इसके अलावा दिल्ली सरकार के अन्य विभागों के लिए दफ्तर का समय सुबह 10 बजे से शाम साढ़े 6 बजे तक कर दिया गया है। इसका मकसद है कि एक साथ सड़कों पर ट्रैफिक नहीं होगी, जिससे प्रदूषण कम होगा। एक समय होने के कारण पीक टाइम पर ट्रैफिक जाम लग जाता है, जिससे धूल और प्रदूषण अधिक होता है, इसी कारण से सरकार ने यह फैसला किया है। आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली में होने वाला प्रदूषण वाहनों से 13 फीसदी होता है। डॉक्टर ने इसको लेकर कहा कि दिल्ली की जो वायु गुणवत्ता है, इस हवा में सांस लेना एक दिन में 30 सिगरेट पीने के बराबर है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका: तीन बार विधायक रहे वीर सिंह धींगान AAP में शामिल, सीमापुरी से मिलेगा टिकट

Similar News