Traffic Advisory: दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर के बीच आज IPL मैच, जाने से पहले जरूर चेक करें ट्रैफिक एडवाइजरी
Delhi News: दिल्ली में आज अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मैच होगा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइडजरी जारी की गई है।
Delhi News: दिल्ली में आज मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच होने जा रहा है। इसे देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसके अलावा पुलिस की ओर से कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं। मैच के दौरान स्टेडियम में ज्यादा भीड़ को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने बेहतर आवाजाही और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यातायात पर भी प्रतिबंध लगाया है।
पुलिस ने आम जनता को दी सलाह
पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी के मुताबिक, ड्राइवरों से अपील की गई है कि वह मैच के दौरान स्टेडियम के आसपास की सड़कों से दूर रहें। मैच की वजह से आज शाम 5 बजे से रात 11:30 बजे के बीच बहादुर शाह जफर मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग और राजघाट के पास रिंग रोड पर यातायात प्रभावित होने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा को योजना के अनुसार बनाएं। असुविधा से बचने के लिए पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
किन मार्गो पर रहेगा डायवर्जन ?
- बहादुरशाह जफर मार्ग पर डायवर्जन: दिल्ली गेट से रामचरण अग्रवाल चौक
- जवाहरलाल नेहरू मार्ग पर डायवर्जन: राजघाट से दिल्ली गेट तक कमला मार्केट गोल चक्कर तक
- आसफ अली रोड: तुर्कमान गेट से दिल्ली गेट तक डायवर्जन रहेगा।
- दरियागंज से बहादुरशाह जफर मार्ग गुरु नानक चौक से आसफ अली रोड पर भारी वाहनों और बसों को जाने की अनुमति नहीं होगी।
- एडवाइजरी के अनुसार, केवल वैध पास वाले वाहनों को ही स्टेडियम के पास निर्धारित क्षेत्रों में पार्क करने की अनुमति होगी। दर्शकों से भी आग्रह किया गया है कि वे आसानी से पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन, खासकर दिल्ली मेट्रो का उपयोग करें।
Also Read: केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाब, कानून में बदलाव की बताई वजह
अरुण जेटली स्टेडियम में होगा मैच
यातायात पुलिस ने कहा कि स्टेडियम के सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन दिल्ली गेट (गेट नंबर चार) और आईटीओ (गेट नंबर तीन और चार) हैं, जो दोनों वायलेट लाइन पर हैं। आईपीएल 2025 डीसी बनाम केकेआर आज दिल्ली कैपिटल्स मंगलवार को आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी। इस सीजन का 48वां मैच अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा।
अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स ने अपने 9 में से 6 मैच जीते हैं। वह पॉइंट टेबल पर चौथे नंबर पर है। वहीं, अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर पॉइंट टेबल पर 7वें नंबर पर है। नाइट राइडर्स ने अब तक 9 मैचों में सिर्फ 3 जीत हासिल की हैं, जबकि उसका एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
Also Read: शाहदरा में किराएदार बेच गया दिल्ली वक्फ बोर्ड की संपत्ति, हाईकोर्ट ने जताया आश्चर्य