Delhi Two Deputy CM: दिल्ली में दो डिप्टी सीएम बना सकती है बीजेपी, 16 फरवरी को हो सकता है ऐलान!

दिल्ली में बीजेपी दो डिप्टी सीएम बनाने के लिए विचार कर रही है। इसके लिए ऑर्ब्जवर भी नियुक्त किए जाएंगे।

Updated On 2025-02-13 11:18:00 IST
अमित शाह और जेपी नड्डा

Delhi Two Deputy CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने सरकार बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। बीजेपी सूत्रों की मानें तो जल्द ही भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इसके लिए ऑर्ब्जवर भी नियुक्त करेगा। इसी बीच खबरें आ रही है कि BJP दिल्ली सरकार के नए मंत्रिमंडल में दो डिप्टी सीएम बनाने के विकल्प पर भी विचार कर रही है। ऐसा बीजेपी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में पहले ही कर चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी रविवार यानी 16 फरवरी को दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के नाम को फाइनल करने के लिए विधायक दल की बैठक बुला सकती है। इस मीटिंग में सभी 48 नवनिर्वाचित विधायक शामिल होंगे और राष्ट्रीय नेतृत्व के दो वरिष्ठ भाजपा नेता इसकी निगरानी करेंगे।जिन्हें मुख्यमंत्री और कैबिनेट सदस्यों के निर्धारण की जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा के दो डिप्टी सीएम बनाने के फैसले के पीछे विभिन्न जाति, समुदाय और क्षेत्रीय पृष्ठभूमि से प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंAmanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका, कोर्ट से भगोड़े आरोपी शावेज को भगाने का है आरोप

कहा जा रहा है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व की ओर से वरिष्ठ नेताओं को निर्देश दिए है कि मुख्यमंत्री से लेकर पूरे मंत्रिमंडल का एक खाका तैयार किए जाए। इसमें सीएम, डिप्टी सीएम, मंत्री के साथ ही विधानसभा अध्यक्ष के नामों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। खबरों को मानें, तो इसमें सोशल इंजीनियरिंग का फॉर्मूला लागू किया जाएगा। मंत्रिमंडल का गठन करने में सभी वर्ग को साधने का प्रयास किया जाएगा। इतना ही नहीं मंत्रिमंडल में महिलाओं को भी तरजीह दी जाएगी। ताकि, विपक्ष बीजेपी पर किसी तरह का सवाल नहीं उठा सके। इसके साथ ही बीजेपी नए मंत्रिमंडल का गठन इस तरह से करेगी। जिसमें दिल्ली को 'मिनी इंडिया' बनाने का संदेश दिया जा सके।

ये भी पढ़ें- viral video: लखनऊ की शादी में Leopard की एंट्री से हड़कंप; दूल्हा-दुल्हन और बाराती जान बचाकर भागे

Similar News