दिल्ली के नरेला में मर्डर: कलयुगी बेटे ने नौकर से कराई पिता की हत्या, शव को बोरे में भरकर नाले में फेंका

दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक बेटे ने नौकर के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने शव को बोरे में बांधकर नाले में फेंक दिया।

Updated On 2025-02-14 10:14:00 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर

Son Killed Father: दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने नौकर को 35 हजार रुपये देकर पिता की हत्या करवा दी। इसके बाद आरोपी ने शव को बोरे में बांधकर नाले में फेंक दिया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, एक अन्य फरार बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंभारत को F-35 फाइटर जेट देगा अमेरिका: ट्रम्प बोले-PM मोदी मुझसे बेहतर नेगोशिएटर; आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ेंगे

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी बेटे लव की निशानदेही पर युवक का शव बरामद कर लिया है। मृतक की पहचान रमेश भारद्वाज (67) के रूप में हुई है। वह दिल्ली के आदर्श नगर में रहते थे। उनके दो बेटी और एक बेटा है। दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। आरोप है कि रमेश के बेटे लव ने रुपयों का लालच देकर अपने नौकर जितेंद्र और उसके बेटे विशाल से अपने पिता की हत्या करा दी।

रमेश की बेटी ने पुलिस ने दी थी शिकायत

पुलिस का कहना है कि 29 जनवरी को रमेश की बेटी एकता अरोड़ा ने नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके पिता 28 जनवरी को अपनी स्कूटी से नरेला अपने नौकर जीतेंद्र से मिलने के लिए आए थे। जिसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही रमेश की बेटी ने अपने पिता के अगवा किए जाने का शक जताया था। पुलिस जांच में पता चला कि रमेश की नरेला औद्योगिक इलाके में फैक्टरी थी। जीतेंद्र उनका काफी पुराना नौकर था।

ऐसे आरोपी तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। थाना प्रभारी मनोज कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने जांच शुरू कर दी। जब पुलिस रमेश के नौकर जीतेंद्र के घर नरेला पहुंची तो दोनों बाप-बेटा गायब मिले और दोनों के फोन भी बंद आ रहे थे। इसके बाद पुलिस ने आस पास के सीसीटीवी कैमरे की जांच की। जिससे पता चला कि रमेश को आखिरी बार नौकर जितेंद्र के साथ ही देखा गया था। फिर पुलिस को स्थानीय लोगों से बातचीत में यह बात पता चला कि रमेश भारद्वाज 28 जनवरी को जितेंद्र के फ्लैट पर आए थे। पुलिस ने विशाल के सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए उसका फोन नंबर लेने के बाद निगरानी कर उसे बुधवार को अरेस्ट कर लिया।

35 हजार रुपये देकर पिता की कराई हत्या

पुलिस का कहना है कि पूछताछ में विशाल ने खुलासा किया है कि रमेश भारद्वाज के बेटे लव ने उसके पिता जितेंद्र को 35 हजार रुपये दिए थे। इसके बाद उसके पिता ने रमेश की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। वह सिर्फ अपने पिता के साथ शव को बोरे में डालकर नाले में फेंकने गया था। इसके बाद पुलिस ने लव को भी अरेस्ट कर लिया और अभी जितेंद्र की तलाश कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही जितेंद्र को भी अरेस्ट कर लिया जाएगा। उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। 

इस वजह से लव ने कराई अपने पिता की हत्या

पुलिस की कहना है कि रमेश का बेटा लव प्रेम विवाह करना चाहता था। लेकिन, वह नहीं मान रहे थे और उसे धमकी दे रहे थे कि वो उसे अपनी संपत्ति से बेदखल कर देंगे और सारी संपत्ति उसकी दोनों बहनों को दे देंगे। इसी बात से परेशान होकर उसने अपने पिता की हत्या की साजिश रच डाली। 

ये भी पढ़ें- Delhi New CM: दिल्ली को 16 फरवरी के बाद मिलेगा नया मुख्यमंत्री, जानें कहां हो सकता है शपथ ग्रहण समारोह

Similar News