दिल्ली बिजली दर बढ़ोतरी: वीरेंद्र सचदेवा ने कांग्रेस पर किया पलटवार, याद दिलाई गठबंधन के दिन
Virendra Sachdeva Target Congress and AAP: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कांग्रेस के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने बिजली बिल की बढ़ोतरी में बीजेपी की मिलीभगत बताया है।
Virendra Sachdeva Target Congress and AAP: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली में बिजली के बिल की कीमत बढ़ने पर आप पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल 10 साल से मुफ्त बिजली देने का नाटक कर कैसे लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने खास तौर पर पीपीएसी शुल्क बढ़ाने पर आप को टारगेट किया। देवेंद्र यादव ने यह भी कहा था कि इसमें बीजेपी की भी मिलीभगत है। अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस को आप से गठबंधन के दिन याद दिलाए हैं।
'आप-कांग्रेस गठबंधन के दौरान हुआ था खुलासा'
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह हैरान करने वाली बात है कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर पीपीएसी लागू करने में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। गौर करने वाली बात है कि बीजेपी ने इस पीपीएसी कमीशन घोटाले का पर्दाफाश तब किया था, जब लोकसभा चुनाव के दौरान आप और कांग्रेस दोनों गठबंधन में थे, लेकिन फिर भी उस समय कांग्रेस ने इस मामले में कुछ नहीं कहा।
सचदेवा ने कहा कि इंडिया गठबंधन में शामिल तमाम पार्टियों के उम्मीदवारों का चुनाव अभियान शराब घोटाला, पीपीएसी घोटाला और जल बोर्ड घोटाले से मिले कमीशन से हो चल रहा था।
'पहली बार कांग्रेस ने ही लाया पीपीएस चार्ज'
सचदेवा ने आगे कहा, अगर कांग्रेस नेता को लगता है कि केजरीवाल भ्रष्ट है, फिर अपने पार्टी के नेता अभिषेक मनु सिंघवी से अरविंद केजरीवाल की जमानत के लिए पैरवी क्यों लगा रहे हैं।
बता दें कि शराब घोटाले मामले में सीबीआई और ईडी दोनों केसों में केजरीवाल की ओर से वकील और कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी केस लड़ रहे हैं। बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस को यह नहीं भूलना चाहिए कि पीपीएसी चार्ज साल 2011 में कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने ही लाया था, जिसे बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने राष्ट्रपति शासन के दौरान इसे दिल्ली से हटवाया था।
ये भी पढ़ें:- बिजली दर बढ़ोतरी पर राजनीति: कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव ने AAP को घेरा, कहा- BJP की भी मिलीभगत
ये भी पढ़ें:- आतिशी ने मोदी सरकार से मांगा 2.32 लाख करोड़ का हिसाब, कहा- दिल्ली से सौतेला व्यवहार