Delhi Election 2024: वोट काटने के आरोप पर सचदेवा का पलटवार, बोले - विरोध करने वाले को दिल्ली से विदा करेगी जनता

Delhi Assembly Election 2025: चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया है। इस चुनाव ने दिल्ली के कुल डेढ़ करोड़ से अधिक मतदाता हिस्सा लेने वाले हैं। दूसरी ओर आप को ओर से वोट काटने के आरोप पर बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने आप पर निशाना साध दिया है। 

Updated On 2025-01-06 20:56:00 IST
वीरेंद्र सचदेवा और अरविंद केजरीवाल।

Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी नेता वीरेंद्र सचदेवा ने वोट काटने के आरोप पर कहा कि केजरीवाल को यह समझ लेना चाहिए कि आज दिल्ली की सिविल सोसाइटी दिल्ली को एक नई सुबह देना चाहती है, नये विकास के अवसर देना चाहती है और इसके लिए सबसे पहले वह दिल्ली को नकली फर्जी वोटर मुक्त करना चाहती है और जो राजनीतिक दल नकली वोट कटने का विरोध करेगा जनता उसे दिल्ली से विदा कर देगी।

 उन्होंने कहा है कि जब किसी पार्टी के तीन वरिष्ठ नेताओं को एक विधानसभा क्षेत्र को लेकर प्रेस वार्ता करनी पड़े तो संदेश साफ होता है कि वह पार्टी उस विधानसभा क्षेत्र में बहुत पीछे है या यूं कहें हार रही है। सचदेवा ने कहा है कि सोमवार को जिस बौखलाहट में मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना और सांसद संजय सिंह एवं राघव चड्ढा ने नई दिल्ली क्षेत्र को लेकर प्रेस वार्ता की उससे यह स्थापित हो गया है कि अरविंद केजरीवाल हार रहे हैं। 

'झुग्गी क्लस्टरों के वोट वहीं बने रहने देने का दबाव'

सचदेवा ने कहा है कि गत सप्ताह मैंने प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा था कि आम आदमी पार्टी नेता सांसद संजय सिंह एवं राघव चड्ढा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से जुड़े चुनाव अधिकारियों पर 3 वर्ष पहले सरोजनी नगर आदि क्षेत्रों से शिफ्ट किए गये झुग्गी क्लस्टरों के वोटरों के वोट वहीं बने रहने देने का दबाव डाल रहे हैं। साथ ही सांसद संजय सिंह की पत्नी के वोट काटने वाली महिला सुरेश कौमार के उन्ही की परिचित होने की बात कही थी और एक तरूण चौटाला द्वारा अनेक नाम वोटर लिस्ट में जोड़ने काटने की एप्लीकेशन लगाने की बात उठाई थी।

झुग्गी क्लस्टर वोट उनका राजनीतिक सम्बल - सचदेवा

सचदेवा ने कहा है कि गत सप्ताह मैंने कहा था कि नई दिल्ली विधानसभा से शिफ्ट हुए वोट एवं मृत लोगों के वोट कट जाने की जानकारी मिलने के बाद से अरविंद केजरीवाल राजनीतिक तनाव में हैं, क्योंकि यही झुग्गी क्लस्टर वोट उनका राजनीतिक सम्बल थे। सोमवार को आप नेताओं ने तरूण चौटाला और सुरेश कुमार के वजूद को भी स्वीकार कर लिया। सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली की अधिकांश आरडब्ल्युए आज अपने कार्य क्षेत्रों में से नकली, फर्जी, शिफ्ट, मृत वोट कटवाने में सक्रिय रोल निभा रहे हैं और अधिकांश सामाजिक संस्थाओं के लोग रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी मुसलमानों के वोट कटवाना चाह रहे हैं।

Similar News