Delhi BJP legislative Party Meeting: फिर बदला बीजेपी विधायक दल की बैठक का समय, आतिशी ने साधा निशाना, बोलीं- पीएम को किसी...

Delhi BJP Party Meeting: दिल्ली में आज भाजपा के विधायक दल की बैठक होने वाली है। पहले ये बैठक दोपहर बाद होने वाली थी और अब इसका समय बदल दिया गया है। इसको लेकर आतिशी मार्लेना ने भाजपा पर निशाना साधा है। 

Updated On 2025-02-19 10:41:00 IST
आतिशी ने भाजपा विधायक दल की बैठक में देरी को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना।

Delhi BJP Party Meeting: 8 फरवरी  को दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम घोषित हुआ था और भाजपा ने 48 सीट जीतकर 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की। अब 10 दिन से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन अब तक मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर नहीं लग सकी है। आज दिल्ली में विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसका समय बदल दिया गया है। 

बदला गया विधायक दल की बैठक का समय

बता दें कि पहले 19 फरवरी को शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक होने वाली थी, जिसे अब बदलकर शाम सात बजे कर दिया गया है। शाम 7 बजे दिल्ली में विधायक दल की बैठक होगी और इसके बाद ही ये साफ हो सकेगा कि दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इसके बाद 20 फरवरी को सुबह 12 बजे सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके लिए भाजपा के आधिकारिक एक्स अकाउंट से दिल्ली वासियों को शपथ ग्रहण समारोह के लिए रामलीला मैदान में आने का निमंत्रण दिया गया है। 

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन पर ED का यू-टर्न: निचली अदालत की कार्यवाही स्थगित करने पर दी सहमति, जानें पूरा मामला

सीएम आतिशी ने साधा निशाना

हालांकि समय बदलने को लेकर दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री रहीं आतिशी मार्लेना एक बार फिर भाजपा पर हमलावर रहीं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि चुनाव के नतीजों के 11 दिन बाद भी भाजपा के पास कोई मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है। इसी कारण विधायक दल की बैठक को बार-बार स्थगित किया जा रहा है। इससे ये साफ है कि पीएम मोदी को अपने 48 विधायकों में से किसी पर भी भरोसा नहीं है। 

दो दिन पहले भी हमलावर हुई थीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री

बता दें कि दो दिन पहले भी सीएम आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा था कि 'दिल्ली वालों को उम्मीद थी कि 9 फरवरी तक भाजपा सीएम चेहरा घोषित कर देगी और 10 फरवरी को सीएम अपने सहयोगी मंत्रियों के साथ शपथ लेंगे लेकिन लोग इंतजार करते रह गए और अब तक भाजपा ने सीएम का निर्णय नहीं लिया। पीएम मोदी को अपने 48 विधायकों पर भरोसा नहीं है या तो भाजपा के विधायक सरकार चलाने की योग्यता नहीं रखते। भाजपा के पास दिल्ली के लिए कोई विजन या फिर प्लान नहीं है। अच्छा है कि चुनाव के तुरंत बाद जनता के सामने ये बात साफ हो गई कि वे सरकार नहीं चला सकते।'

वीरेंद्र सचदेवा और हरीश खुराना ने दिया जवाब

इस पर भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और हरीश खुराना समेत कई भाजपा नेताओं ने आतिशी पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा जल्द अपने सीएम की घोषणा करेगी और हम दिल्ली की जनता को अच्छी कैबिनेट देंगे। आतिशी को खुद की और अपनी पार्टी की चिंता करनी चाहिए कि दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष कौन बनेगा। 

ये भी पढ़ें: चुनाव हारने के बाद AAP ने बदला X हैंडल का बैनर: 2,100 रुपये लेती महिलाओं की फोटो हटाईं, जानें अब क्या लगाया?

Similar News