हाई प्रोफाइल शराब कारोबारी दिवंगत पोंटी चड्ढा के फार्म हाउस पर चला DDA का बुलडोजर, 400 करोड़ बताई जा रही कीमत

दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने हाई प्रोफाइल शराब कारोबारी दिवंगत  के दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्थित फार्म हाउस को कल बीते दिन शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया है।

Updated On 2024-03-02 19:04:00 IST
DDA ने हाई प्रोफाइल शराब कारोबारी दिवंगत पोंटी चड्ढा के फार्महाउस को तोड़ा।

DDA Demolished: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने हाई प्रोफाइल शराब कारोबारी दिवंगत  के दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में स्थित फार्म हाउस को कल बीते दिन शुक्रवार को ध्वस्त कर दिया है। डीडीए की द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक यह फार्म हाउस करीब 10 एकड़ में फैला है। इसकी कीमत करीब 400 करोड़ रुपये के आस पास मानी जा रही है। आज फार्महाउस की बची हुई जमीन पर बनी मुख्य इमारत को तोड़ने की कवायद चल रही है।

ये भी पढ़ें:- रैट माइनर वकील हसन का दर्द: परिवार संग फुटपाथ पर गुजरी रात, सिलक्यारा सुरंग के रियल हीरो ने कहा- हम हारने वाले नहीं

Similar News