BSES Delhi: दिल्ली में पावर कट जारी... मयूर विहार में कल नहीं आएगी बिजली, बीएसईएस ने जारी किया शेड्यूल

Power Cut in Delhi: दिल्ली के लक्ष्मी नगर में आज 7 घंटे तक बिजली कट रहा, वहीं चांदनी चौक के लोगों को भी 2 घंटे तक बिजली कटौती झेलनी पड़ी। बीएसईएस ने कल के लिए भी बिजली कटौती का शेड्यूल जारी कर दिया है।

By :  Amit Kumar
Updated On 2025-04-29 15:21:00 IST
बीएसईएस ने दिल्ली पावर कट के लिए शेड्यूल जारी किया।

दिल्ली के लोगों को जहां पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है, वहीं बिजली कटौती भी झेलनी पड़ रही है। बिजली कंपनियों की मानें तो पावर कट लगाने की वजह बिजली लाइन को बदलने और ट्रांसफार्मर की मरम्मत करने जैसे कार्य हैं। इसी कड़ी में बीएसईएस ने कल यानी 30 अप्रैल बुधवार के लिए बिजली कट का शेड्यूल जारी कर दिया है। लेकिन, यह शेड्यूल बनाने से पहले बताते हैं कि आज किन क्षेत्रों में लोगों को इस वजह से बिजली कटौती का सामना करना पड़ा है। 

लक्ष्मी नगर में लगा 7 घंटे का बिजली कट 
बीएसईएस अधिकारियों के मुताबिक, लक्ष्मी नगर में एचटी पैनल का तत्काल रखरखाव करने के लिए 4:04 बजे से 11:04 बजे तक 7 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। विनोद नगर ब्लॉक बी, फजलपुर, मंडावली गांव, इंद्रप्रस्थ विस्तार, ब्लॉक ए मंडावली इंद्रप्रस्थ विस्तार, विनोद नगर ब्लॉक ए, ब्लॉक एच में बिजली सप्लाई बाधित रही।

इसके अलावा, चांदनी चौक में एचटी पैनल के रखरखाव कार्य के चलते किनारी बाजार, धरमपुरा, चांदनी चौक, मुख्य बाजार चांदनी चौक, शीशगंज, कपड़ा मार्केट चूरा वालान, न्यू लाजपत राय मार्केट, बालक माध्यमिक विद्यालय कूचा आलम, दरीबा बाजार, जामा मस्जिद क्षेत्र आदि क्षेत्रों में 11:30 बजे से 13:30 बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। 

दिल्ली में 30 अप्रैल को यहां लगेगा बिजली कट 
बीएसईएस की ओर से जारी शेड्यूल के तहत मयूर विहार में एक ट्रांसफार्मर को रिप्लेस किया जाना है। ऐसे में मयूर विहार फेज 1 और मयूर विहार फेज 2  में दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक दो घंटे के लिए बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। अधिकारियों का कहना है कि बिजली कट लगने से लोगों को परेशानी होना लाजमी है, लेकिन भीषण गर्मी पड़ने पर जब बिजली की सप्लाई बढ़ेगी, तब फॉल्ट आने की वजह से परेशानी नहीं झेलनी होगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के लोग रात 8 बजे बंद करें बिजली, जानें सीएम रेखा गुप्ता ने क्यों की ये अपील?

दिल्ली में बिजली कटों को लेकर सियासी घमासान
बता दें कि दिल्ली में बिजली कटौती को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी घमासान देखने को मिल रहा है। आए दिन दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ट्वीट कर जानकारी देती हैं कि कौन से क्षेत्र में बिजली कटौती से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। वहीं, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी रह-रहकर बिजली कटों को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हैं। हालांकि भाजपा की ओर से पहले ही पक्ष रखा जा चुका है कि यह बिजली कट मेंटेनेंस कार्य की वजह से लग रहे हैं ताकि लोगों को भविष्य में बिजली की समस्या न झेलनी पडृे। बहरहाल, जिस तरह से सत्ता और विपक्ष के बीच इस मामले पर भिड़ंत होती है, उसका जल्द निपटान होगा, इसके आसार नहीं दिखते। 

Similar News