Delhi Election 2025: गुरु तेग बहादुर की स्मारक का हाल बेहाल, भाजपा ने दिल्ली के एलजी को लिखा पत्र

Delhi Election 2025: दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी राजनीति तेज हो चुकी है। आज बीजेपी के एक प्रवक्ता ने एलजी को पत्र लिखकर गुरु तेग बहादुर स्मारक की बदहाली को लेकर चिंता व्यक्त किया है।

Updated On 2024-11-28 17:24:00 IST
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना।

Delhi Election 2025: दिल्ली में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति तेज होती जा रही है। भाजपा और कांग्रेस इन दिनों गुरु तेग बहादुर स्मारक का मुद्दा जोरों से उठा रही हैं, जिसकी आप सरकार में खस्ताहाल हो चुकी है। आज दिल्ली बीजेपी ने उपराज्यपाल विजय कुमार सक्सेना को इससे संबंधित एक पत्र भी लिखा है।

12 एकड़ की भूमि में है यह स्मारक

दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उपराज्यपाल श्री विनय कुमार सक्सेना को पत्र लिखकर उनका ध्यान सिंघु बार्डर स्थित श्री गुरु तेगबहादुर साहब स्मारक की दुर्दशा की ओर उनका ध्यान आकृष्ट कर उसके सुधार एवं उचित रखरखाव की मांग की है। पत्र में कहा गया है की 2011 में दिल्ली के सिंघु बॉर्डर के पास तत्कालीन दिल्ली सरकार द्वारा सिखों के नवम गुरु श्री तेग बहादुर साहब की स्मृति में 12 एकड़ भूमि में एक स्मारक बनाया था, जिसकी विशेषत गुरु महाराज के जीवन से जुड़ा लेजर शो था।

एलजी से किया ये अनुरोध

प्रवक्ता ने पत्र में आगे खेद व्यक्त करते हुए कहा कि आज यह स्मारक स्थल उपेक्षा एवं दुर्दशा का शिकार है। लेजर शो अब वहां होता नहीं, स्मारक पर लगे स्मृति पत्थर टूट रहे हैं, बाउंड्री वाल टूट रही है, टॉयलेट बदहाल है और घास अव्यवस्थित है। दिल्ली में उस पार्टी की सरकार है जिसकी पंजाब में भी सरकार है और वह सिख सम्मान को बढ़ाने का दावा करते हैं पर उनके शासन में सिखों के महान बलिदानी गुरु श्री तेग बहादुर का स्मारक बदहाल है। बीजेपी नेता ने उपराज्यपाल से स्मारक का निरीक्षण करने और इसके उचित रखरखाव के साथ लेजर शो चालू कराने का आग्रह किया है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Election 2025: केजरीवाल के काफिले को नांगलोई में घेरा, AAP बोली- पुलिस तमाशा देखती रही

Similar News