Delhi Elections: भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप, रोहिंग्याओं की घुसपैठ पर किया बड़ा खुलासा

भाजपा के राज्यसभा सांसद संबित पात्रा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान AAP पर गंभीर आरोप लगाए। पात्रा ने दिल्ली में अवैध प्रवासियों की घुसपैठ को लेकर खुलासा किया, जेएनयू की 114 पन्नों की एक रिसर्च रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में बांग्लादेश और म्यांमार से आए अवैध प्रवासियों की वजह से मुस्लिम आबादी में वृद्धि हुई है।

Updated On 2025-02-03 14:26:00 IST
बीजेपी सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा

BJP MP and Spokesperson Sambit Patra: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब बस कुछ ही दिन शेष हैं और सभी प्रमुख राजनीतिक दल चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। इस बीच भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद संबित पात्रा ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) पर गंभीर आरोप लगाए। पात्रा ने दिल्ली में अवैध प्रवासियों की घुसपैठ को लेकर खुलासा किया और दावा किया कि इस मामले में आम आदमी पार्टी की भूमिका है।  

संबित पात्रा का बड़ा दावा: दिल्ली में बांग्लादेश और म्यांमार से आए अवैध प्रवासी

संबित पात्रा ने जेएनयू की 114 पन्नों की एक रिसर्च रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि दिल्ली में बांग्लादेश और म्यांमार से आए अवैध प्रवासियों की वजह से मुस्लिम आबादी में वृद्धि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, इन अवैध प्रवासियों के कारण दिल्ली की डेमोग्राफिक संरचना में बदलाव आया है, जिससे सामाजिक और राजनीतिक प्रभाव भी पड़ा है।

राजनीतिक संरक्षण का आरोप: आम आदमी पार्टी पर निशाना

भाजपा सांसद ने कहा कि इस रिपोर्ट में यह स्पष्ट रूप से बताया गया है कि अवैध प्रवासियों के लिए राजनीतिक संरक्षण प्रदान करने में खास भूमिका है और यह कार्य आम आदमी पार्टी द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राजनीतिक दल इन अवैध प्रवासियों के लिए फर्जी मतदाता पंजीकरण करवा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: Delhi Elections: विधानसभा चुनाव से पहले प्रवेश वर्मा का बड़ा वादा, बोले- तालकटोरा स्टेडियम का नाम बदलकर रखा जाएगा महर्षि वाल्मीकि स्टेडियम

रिपोर्ट के प्रमुख बिंदु

रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दिल्ली में अवैध रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों के निरंतर आ जाने में राजनीतिक दलों की भूमिका अहम है। यह प्रवृत्ति दिल्ली की नागरिकता और लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा बन सकती है। इस रिपोर्ट को लेकर भाजपा ने दिल्ली की सत्ता में बैठे दलों पर तीखा हमला किया है। भाजपा के इन आरोपों पर आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन आगामी दिनों में इस मुद्दे पर राजनीतिक बयानबाजी तेज हो सकती है। दिल्ली चुनाव में अब तक कई मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है। चाहे वह रोहिंग्या मसला हो, अथवा अन्य स्थानीय मुद्दे, दिल्ली के मतदाता इस बार अपने वोट से इन सभी सवालों का जवाब देने को तैयार हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में मायावती का बड़ा दावा: BSP पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी, EVM धांधली पर जताई आशंका, बीजेपी पर हमला

Similar News