Delhi Mayor Election: जानें कौन हैं सरदार राजा और जय भगवान?... बीजेपी ने मेयर चुनाव के लिए बनाया उम्मीदवार

MCD Mayor Election: दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा करा दी है। बीजेपी ने मेयर उम्मीदवार के लिए सरदार राजा इकबाल सिंह और डिप्टी मेयर के लिए जय भगवान यादव को उम्मीदवार बनाया है।

Updated On 2025-04-21 13:19:00 IST
दिल्ली एमसीडी मेयर चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों ने किया नॉमिनेशन।

MCD Mayor Election 2025: भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एमसीडी में मेयर पद के लिए सरदार राजा इकबाल सिंह और डिप्टी मेयर के पद के लिए जय भगवान यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी के इन दोनों उम्मीदावारों ने निगम सचिवालय में जाकर नॉमिनेशन भी फाइल कर दिया। बता दें कि एमसीडी मेयर चुनाव 25 अप्रैल को चुनाव कराए जाएंगे। 

कौन हैं बीजेपी के मेयर उम्मीदवार सरदार राजा? 
बता दें कि इस साल बीजेपी के मेयर उम्मीदवार सरदार राजा इकबाल सिंह मौजूदा समय में एसमीडी में नेता विपक्ष हैं। इससे पहले वह उत्तरी दिल्ली में नगर निगम के मेयर पद पर काम कर चुके हैं। वर्तमान समय में सरदार राजा मुखर्जी नगर से पार्षद हैं और अब मेयर पद के लिए मैदान में हैं। हालांकि उनकी जीत पहले से ही तय हो चुकी है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने एमसीडी का मेयर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। 

वहीं, बीजेपी के डिप्टी मेयर उम्मीदवार जय भगवान यादव को पिछले साल एमसीडी में उपनेता प्रतिपक्ष चुना गया था। जय भगवान यादव दिल्ली के गांव देहात से ताल्लुक रखते हैं। वर्तमान समय में वह बेगमपुर से पार्षद हैं। बता दें कि मौजूदा समय में दिल्ली एमसीडी में आम आदमी पार्टी के महेश खींची मेयर पद पर बने हुए हैं, जो कि चुनाव होने तक इस पद पर काबिज रहेंगे। 

दिल्ली में बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार 
दिल्ली नगर निगम में हर साल मेयर का चुनाव कराया जाता है, जबकि निगम चुनाव पांच साल में एक बार होता है। पिछले साल नवंबर में हुए मेयर चुनाव में 'आप' के महेश कुमार खींची ने बीजेपी के किशन लाल को 3 वोटों से हराया था। वहीं, इस साल बीजेपी और 'आप' के बीच कोई मुकाबला देखने को नहीं मिलेगा।

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने इस साल एमसीडी मेयर चुनाव न लड़ने का फैसला लिया है। नेता प्रतिपक्ष आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने इसकी जानकारी दी। आतिशी ने कहा कि एमसीडी चुनाव में जीतने के लिए उन्हें दूसरी पार्टी के पार्षदों को तोड़ना पड़ेगा, जो कि वह नहीं करना चाहते हैं। इसके चलते आप मेयर चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार नहीं उतारेगी। ऐसे में बीजेपी के मेयर और डिप्टी मेयर उम्मीदवारों की जीत तय हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली में हार से डर गई आप!: MCD मेयर चुनाव लड़ने से इनकार, आतिशी बोलीं- 'चलाएं ट्रिपल इंजन सरकार'

Similar News