Delhi Election 2025: 'अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली से नहीं लड़ने वाले चुनाव', प्रवेश वर्मा ने इस आरोप के पीछे की वजह भी बताई

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा ने कहा कि AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पारंपरिक सीट नई दिल्ली से चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। तो जानिये कहां से लड़ सकते हैं चुनाव...

Updated On 2024-12-28 13:16:00 IST
प्रवेश वर्मा का केजरीवाल को लेकर बड़ा दावा।

Parvesh Verma on Kejriwal: दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल और भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के बीच जारी बहस ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक माहौल को और भी गरम कर दिया है। दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, और यह राजनीति की गर्मी को और बढ़ा रहा है। इसी के साथ ही पूर्व सांसद और बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया है कि आम आदमी पार्टी (AAP) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी पारंपरिक सीट, नई दिल्ली से चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। वर्मा का कहना है कि केजरीवाल अपनी सीट बदल सकते हैं, और यह संकेत दिल्ली की राजनीति में एक बड़े बदलाव का रूप ले सकता है।  

केजरीवाल को लेकर वर्मा ने क्या कहा?

प्रवेश वर्मा ने अपने बयान में कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सूत्रों से जानकारी मिली है कि केजरीवाल अपनी सीट बदल सकते हैं। मैं सिर्फ यह कहना चाहता हूं कि कृपया नई दिल्ली सीट से भागे नहीं, लोकतांत्रिक गरिमा के साथ चुनाव लड़ें।

केजरीवाल और वर्मा के बीच आरोप-प्रत्यारोप

इससे पहले, अरविंद केजरीवाल ने वर्मा पर आरोप लगाया था कि उन्होंने नई दिल्ली में महिलाओं को 1,100 रुपये बांटे थे। इसके साथ ही, आप पार्टी ने वर्मा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें दावा किया गया कि चुनाव के दौरान नकदी बांटी जा रही थी। पार्टी ने ED से वर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करने की मांग की थी। 

वर्मा ने अपने आरोपों का किया खंडन

इस पर, प्रवेश वर्मा ने स्पष्ट किया कि यह पैसा उनके पिता, पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा द्वारा स्थापित सामाजिक संगठन 'राष्ट्रीय स्वाभिमान' द्वारा महिलाओं को दिया गया था। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू होने तक वह लगातार जरूरतमंद महिलाओं की मदद करते रहेंगे। 

ये भी पढ़ें: AAP के चक्रव्यूह का अभिमन्यु कौन, क्या भाजपा तोड़ पाएगी केजरीवाल का विजय रथ?

दिल्ली चुनाव और राजनीतिक हलचल

दिल्ली विधानसभा चुनाव फरवरी में होने हैं, और नई दिल्ली सीट पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है, जो इस सीट पर एक नया चुनौती पेश कर सकते हैं। आने वाले दिनों में इस सीट पर चुनावी संघर्ष और तीव्र हो सकता है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि अरविंद केजरीवाल क्या कदम उठाते हैं। हालांकि, प्रवेश वर्मा के इस बयान पर अभी तक AAP के तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं आई है।

ये भी पढ़ें: 'मनमोहन सिंह को दिया जाये भारत रत्न', संजय सिंह की केंद्र सरकार से मांग

Similar News