बीजेपी ने कर दिया जीत का दावा: पीएम मोदी का ये वीडियो जारी कर कहा, आठ फरवरी को दिल्ली में भाजपा सरकार

दिल्ली में बीजेपी ने एक महीने पहले ही चुनाव जीतने का दावा कर दिया है और इसके साथ ही पीएम मोदी के स्वागत का एक वीडियो भी जारी कर दिया है।

Updated On 2025-01-07 21:06:00 IST
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा ऐलान कर सकती है बीजेपी।

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को रिजल्ट जारी कर दिया है। इस घोषणा के बाद बीजेपी ने भी जीत का दावा कर दिया है। भाजपा का कहना है कि आठ फरवरी को दिल्ली में भाजपा सरकार आ रही है और इसके बारे दिल्ली की जनता जानती है। 

ये भी पढ़ेंदिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने लगाया तीन महीने में दो बार CM हाउस से बाहर निकालने का आरोप, PWD ने बताई पूरी सच्चाई!

दरअसल, बीजेपी दिल्ली की ओर से एक्स अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया गया है। जिसमें पीएम मोदी का जोर-शोर से स्वागत होते हुए नजर आ रहा है। वहीं बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'सिंघम अगेन' के एक डायलॉग भी लगाया गया है। जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं कि अक्की पब्लिक को मालूम है, कौन आने वाला है। तेरे को नहीं मालूम..। इसके बाद 30 सेकंड के पूरे वीडियो में पीएम मोदी को जीत का जश्न मनाते हुए दिखाया गया है और वीडियो के अंत में लिखा गया है कि बस महीने भर का इंतजार दिल्ली में आ रही भाजपा सरकार...। 

27 साल से दिल्ली की सत्ता से बाहर है भाजपा

बता दें कि दिल्ली में अगले महीने 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। बीजेपी ने 29 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। वहीं अभी 41 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है। वहीं बीजेपी दिल्ली में पहली बार 1993 में अपनी सरकार बनाई थी। उस समय बीजेपी ने 49 सीटें जीती थीं। इसके बाद से भाजपा दिल्ली की सत्ता में वापस नहीं लौटी है। लेकिन, इस बार भाजपा को पूरा भरोसा है कि अपना 27 साल का वनवास खत्म करेगी और दिल्ली में अपनी सरकार बनाएगी।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में महसूस हुए भूकंप के झटके 

Similar News