कांग्रेस को भूपेंद्र हुड्डा पर भरोसा नहीं?: दिल्ली चुनाव की स्टार प्रचारक लिस्ट से किया बाहर, उदयभान पर भी गिरी गाज

Delhi Elections 2025: कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को जगह नहीं दी गई है।

Updated On 2025-01-19 13:46:00 IST
भूपेन्द्र सिंह हुडडा और दीपेन्द्र हुडडा।

Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल के अन्य राज्यों के नेता दिल्ली दिल्ली में चुनाव के प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जिसके बाद हुड्डा गुट को एक और झटका लगा है। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस हाईकमान हुड्डा गुट से नाराज है, जिसके बाद पार्टी की ओर से दिल्ली चुनाव में स्टार प्रचारकों की लिस्ट की लिस्ट में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को जगह नहीं दी गई है।

भूपेंद्र हुड्डा के बेटे को स्टार प्रचारक में मिली जगह

कांग्रेस ने दिल्ली चुनाव के स्टर प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें विरोधी गुट की नेता सांसद कुमारी शैलजा और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला को जगह दी है। वहीं, हुड्डा गुट के नेताओं से सिर्फ भूपेंद्र हुड्डा के बेटे और रोहतक से सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा को स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया गया है।

हरियाणा हार से नाराज है हाईकमान

हरियाणा विधानसभा में हार के बाद कांग्रेस के बड़े नेता हुड्डा गुट से नाराज हैं। इसकी वजह से हाईकमान ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष उदयभान को फ्री हैंड बंद कर दिया है और प्रभारी दीपक बाबरिया पावरफुल बना दिया है। इसके बाद बाबरिया ने भी अपनी शक्तियों का उपयोग करना शुरू कर दिया।

इसके अलावा जिला स्तर पर नियुक्तियों पर रोक लगाने के बाद सचिवों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव कर दिया है। केंद्रीय नेतृत्व के बड़े नेता कार्यकर्ताओं को संदेश देना चाहता है कि कोई भी चेहरा दिल्ली से ऊपर नहीं है, सभी को पार्टी के साथ ही काम करना होगा। जो भी पार्टी की लाइन से हटकर काम करेगा, उसके खिलाफ पार्टी सख्त कार्रवाई करेगी।

बाबरिया ने रोकी थी उदयभान की लिस्ट

कांग्रेस हाईकमान पहले भी हुड्डा गुट को झटके दे चुका है। बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने 18 दिसंबर को जिला प्रभारियों की लिस्ट जारी की थी, जिसे अगले ही दिन पार्टी प्रभारी दीपक बाबरिया ने एक प्रेस नोट जारी कर खारिज कर दिया था। इसके अलावा प्रदेश में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिवों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है। इससे पहले सचिव विनोदराव गुडाधे और जितेंद्र बघेल साउथ और नॉर्थ हरियाणा काम देख रहे थे।

लेकिन अब विनोदराव गुडाधे को नॉर्थ हरियाणा में अंबाला, कुरुक्षेत्र, सिरसा, हिसार व करनाल की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि जितेंद्र बघेल को साउथ हरियाणा के सोनीपत, रोहतक, भिवानी, गुरुग्राम और फरीदाबाद का काम देखने के लिए नियुक्त किया गया है। यह आदेश भी दीपक बाबरिया की ओर से जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2025: चुनाव में कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, राहुल-प्रियंका समेत 40 बड़े नेता करेंगे प्रचार

Similar News