New Year 2025 Celebration: नए साल पर जोश में होश न खोएं दिल्ली-एनसीआर वाले, कड़ी नजर रखेगी पुलिस 

New Year 2025 Celebration: दिल्ली-एनसीआर में नए साल की पार्टी को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। ऐसे में लोगों को चेतावनी दी गई है कि जोश में, होश न खोएं।

Updated On 2024-12-30 15:45:00 IST
नए साल पर एक्शन में दिल्ली पुलिस।

New Year 2025 Celebration: नए साल को लेकर पूरे देश में तैयारियां चल रही हैं। दिल्ली-एनसीआर के लोग भी नए साल को लेकर जश्न में डूबने को तैयार हैं। नए साल की पार्टी को लेकर जगह-जगह आयोजन किए जा रहे हैं। हालांकि लोग अपने परिवार के साथ बड़ी और भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से कतराते रहते हैं क्योंकि वहां पर काफी अनजान चेहरे होते हैं।

इसके अलावा नए साल पर लोग शराब के नशे में झूम रहे होते हैं और ऐसे में परिवार के साथ भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाना सुरक्षित नहीं मानते। नए साल को लेकर दिल्ली-एनसीआर की पुलिस ने भी कमर कस ली है और लोगों को चेतावनी दी है कि निजी पार्टी हो या पब्लिक, जोश में होश न खोएं, वरना पुलिस खातिरदारी के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें: नए साल के जश्न के लिए दिल्ली की ये जगह बेस्ट, कम खर्च में New Year बनेगा खास

तीस हजार से ज्यादा पार्टियों का आयोजन

बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में तीस हजार से ज्यादा जगहों पर इस साल प्राइवेट और पब्लिक पार्टियों का आयोजन किया गया है। ऐसे में इस बार भीड़भाड़ से बचने के लिए बहुत से लोगों ने प्राइवेट पार्टियों का आयोजन किया है। ब्रोकर और वेबसाइट की मदद से लोग नए साल पर प्राइवेट पार्टी करने के लिए स्पेस बुक कर रहे हैं। इसका पैकेज पांच हजार रुपए से शुरू होकर 20 हजार रुपए तक जाएगा। इनमें अनलिमिटेड देशी और विदेशी व्यंजन और ड्रिंक्स (पैकेज पर डिपेंड) शामिल हो सकते हैं।

जोश में न खोएं होश

हालांकि पार्टी चाहें निजी हो और चाहें पब्लिक, पुलिस की तरफ से सबको एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही चेतावनी दी गई है कि नए साल के जश्न के बीच जोश में होश न खोएं। ऐसा करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन लेने में जरा भी देर नहीं करेगी। दिल्ली-एनसीआर में पुलिस की तरफ से नए साल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त कर दी गई है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों या किसी अन्य तरह की घटनाओं से निपटने के लिए दिल्ली-एनसीआर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। किसी भी घटना से निपटने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें अलर्ट मोड पर हैं। 

ये भी पढ़ें: नए साल पर दिल्ली पुलिस अलर्ट, राजधानी में तैनात किए जा रहे 10 हजार जवान, झटपट होगा एक्शन!

Similar News