Mahila Samman Yojna: सीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन के बाद आतिशी ने की रेखा गुप्ता से मुलाकात, जानें कब आएगी पहली किश्त

Mahila Samman Yojna: महिला सम्मान योजना को लेकर आतिशी ने सीएम रेखा गुप्ता से मुलाकात की। उन्होंने महिलाओं की 'महिला सम्मान योजना' के तहत आने वाले 2500 रुपयों के बारे में पूछा।

Updated On 2025-02-24 14:51:00 IST
आतिशी ने महिला सम्मान योजना को लेकर सीएम रेखा गुप्ता से की मुलाकात।

Mahila Samman Yojna: दिल्ली में चुनाव से पहले पीएम मोदी ने ऐलान किया था कि पहली कैबिनेट बैठक में ही महिला सम्मान योजना पर मुहर लगेगी। हालांकि ऐसा नहीं हो पाया, जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और उनके नेता अक्सर भाजपा को घेरते रहते हैं। नई सरकार के बनने के बाद आज विधानसभा का पहला सत्र शुरू हुआ। इस दौरान आप नेताओं ने CM कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। 

सीएम से मुलाकात के लिए कार्यालय पहुंचीं आतिशी

इस प्रदर्शन को लेकर आतिशी ने कहा कि वो दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह दिलाने के लिए प्रदर्शन कर रही हैं और उन्होंने दो दिन पहले सीएम से मिलने के लिए समय मांगा था लेकिन उन्हें मुलाकात के लिए समय नहीं दिया गया। इस कारण आज वो सीएम से मुलाकात करने उनके कार्यालय पहुंच गईं। बता दें कि इस दौरान आतिशी और आप विधायकों के हाथों में प्लेकार्ड थे, जिन पर 2500 रुपए प्रति माह देने की मांग लिखी थे।

वादे के अनुसार महिलाओं को दिए जाएंगे 2500

इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने आतिशी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद आतिशी ने बताया कि 'आज उन्होंने सत्र के दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से उनके कार्यालय में मुलाकात की। हमने उन्हें बताया कि मोदी जी ने पहली कैबिनेट की बैठक में ही 2500 रुपए प्रति महीने देने वाली योजना पास कराने की गारंटी दी थी। वो गारंटी झूठी साबित हुई है।' इस पर सीएम ने कहा कि वो अपने वादे के अनुसार महिलाओं को 2500 रुपए प्रति महीने देंगी।

पीएम मोदी के वादे को लेकर बोलीं आतिशी

आतिशी ने इस पर कहा कि पीएम मोदी ने वादा किया था कि वो 8 मार्च तक दिल्ली की महिलाओं को 2500 रुपए देंगे। अगर वादा किया है, तो उसे जरूर निभाना। इस पर सीएम ने जवाब दिया कि हम 99 फीसदी आश्वस्त हैं कि 8 मार्च तक पैसा मिल जाएगा। ऐसे में हम उम्मीद जताते हैं कि दिल्ली की महिलाओं को 8 मार्च तक पहली किस्त मिल जाएगी।  

वादाखिलाफी पर पंकज सिंह ने दिया जवाब

वहीं आम आदमी पार्टी की तरफ से वादाखिलाफी के आरोपों को लेकर डॉ. पंकज सिंह ने कहा कि भाजपा ने जो भी वादे किए हैं, वो सभी पूरे होंगे। हमने जो संकल्प लिया है, उसे पूरा करने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है। 

ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: दिल्ली कूच टला, सोमवार को अमृतसर में ऐलान से पहले दूसरे संगठनों से होगी बातचीत

Similar News