Atishi Health Update: जल मंत्री आतिशी को अस्पताल से मिली छुट्टी, अनशन के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

Atishi Health Update: जल मंत्री आतिशी को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। वह हरियाणा से दिल्ली को पानी दिलाने के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी थीं।

Updated On 2024-06-27 14:22:00 IST
आतिशी को अस्पताल से मिली छुट्टी

Atishi Discharged from LNJP: दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जल मंत्री आतिशी दिल्ली को हरियाणा से पानी दिलाने के लिए 21 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी थीं। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें 25 जून की रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अनशन के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर जल मंत्री आतिशी ने 21 जून से भोगल, जंगपुरा इलाके में पानी सत्याग्रह शुरू किया था। उन्होंने अपना अनशन शुरू करने से पहले पीएम मोदी को पत्र लिख कर हरियाणा द्वारा दिल्ली को कम देने के मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी। आतिशी ने कहा था कि दिल्ली के 28 लाख लोगों को पानी दिलाने के लिए वो भूख हड़ताल करेंगी। वह 21 जून से अनशन पर बैठी थीं। अपने अनशन के पांचवें दिन उनकी तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Similar News