Delhi Politics: जेल से बाहर आने के बाद अमानतुल्लाह खान का बड़ा खुलासा, बीजेपी पर लगाया गंभीर आरोप

Amanatullah Khan Target BJP: दिल्ली आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने आज मीडिया से बात करते हुए बीजेपी को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी मुझे अपनी पार्टी में शामिल करना चाहती थी।

Updated On 2024-11-16 17:54:00 IST
आप विधायक अमानतुल्लाह खान।

Amanatullah Khan Target BJP: जेल से बाहर आने के बाद आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि भाजपा पूरी तरह से आम आदमी पार्टी को मिटा देना चाहती है। अरविंद केजरीवाल भाजपा के लिए खतरा हैं, क्योंकि वो पूरी ईमानदारी से काम करते हैं, इसलिए बीजेपी वालों ने झूठे आरोप लगाकर अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत कई आप नेताओं को जेल भेज दिया।

'बीजेपी के पास जांच एजेंसियों की कमी नहीं'

अमानतुल्लाह खान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पास ईडी और सीबीआई जैसी बहुत सी एजेंसियां हैं, जो उनके लिए काम करती हैं। पहले हम पर आरोप लगाए जाते हैं और फिर पुलिस जांच करती है फिर सीबीआई आ जाती है, बाद में ईडी आ जाती है और फिर इनकम टैक्स, क्योंकि बीजेपी के पास जांच एजेंसियों की भरमार है। अमानतुल्लाह खान ने आगे कहा कि बीजेपी ने अपनी पूरी कोशिश की मैं अपनी पार्टी छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर लूं।

इसी कारण से मुझे तिहाड़ जेल से निकालकर मंडोली जेल भेज दिया, जहां पर मैं 72 दिनों तक सूरज नहीं देख पाया। आप नेता ने आगे कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, जिंदगी भर केवल केजरीवाल जी के साथ रहूंगा। मैं अगर राजनीति में हूं तो अरविंद जी के साथ हूं और अगर वह मुझे सियासत छोड़ने के लिए भी कहेंगे, तो मैं सियासत छोड़कर उनके साथ ही काम करूंगा।

राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी थी जमानत

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी के नेता अमानतुल्लाह खान को 2 दिन पहले जमानत दे दी थी। अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के केस में ईडी द्वारा गिरफ्तार किया गया था। पूरे 72 दिन जेल में रहने के बाद अब आप नेता अमानतुल्लाह खान जेल से बाहर आ चुके हैं। उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद अपने पार्टी के नेताओं को धन्यवाद दिया है।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में हलचल: नेताओं की 'घर वापसी' तेज, AAP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए हाजी इशराक खान

Similar News