आम आदमी पार्टी ने बदले दो उम्मीदवार: महिला प्रत्याशी समेत दिनेश भारद्वाज का कटा टिकट, जानें किसे मिला मौका?

AAP Revised List: नामांकन की आखिरी तारीख से पहले आम आदमी पार्टी ने दो मौजूदा प्रत्याशियों की टिकट काट दी है और उनकी जगह पर एक कांग्रेस से आए नेता और एक अन्य को टिकट दी है।

Updated On 2025-01-15 17:15:00 IST
शरद चौहान, सुरेंद्र सेतिया, दिनेश भारद्वाज, राज कुमारी ढिल्लों।

AAP Revised List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट घोषित कर दी है। आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की थी। अब पार्टी ने नामांकन की आखिरी तारीख से ठीक पहले दो प्रत्याशियों की टिकट काटकर दो अन्य नेताओं को टिकट दे दिया है। पार्टी ने नरेला विधानसभा सीट से शरद चौहान को मैदान में उतारा है, तो वहीं हरि नगर विधानसभा सीट से सुरेंद्र सेतिया को टिकट दिया है। इससे पहले पार्टी ने नरेला विधानसभा क्षेत्र से दिनेश भारद्वाज को और हरि नगर सीट से राज कुमारी ढिल्लों को टिकट दी थी। 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले शिक्षा पर बहस: पढ़ाई में केजरीवाल, प्रवेश वर्मा और आतिशी में से किसका पलड़ा भारी, जानिये कौन सबसे योग्य?

एक वर्तमान विधायक को दी टिकट, तो एक से छीनी

आप ने नरेला सीट से दिनेश भारद्वाज से टिकट वापस लेकर शरद चौहान को टिकट दिया है, वो इस विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक हैं। वहीं हरि नगर सीट से जिन राजकुमारी ढिल्लों से टिकट वापस लेकर सुरेंद्र सेतिया को दिया गया है, वो वर्तमान में हरि नगर सीट से विधायक हैं। बता दें कि साल 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र सेतिया ने कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था। हालांकि इस बार सेतिया आम आदमी पार्टी की टिकट से चुनाव लड़ना चाहते थे। हरि नगर विधानसभा सीट पर पिछले तीन बार से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की ही जीत रही है। 

कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं राजकुमारी ढिल्लों

चुनावी गलियारों में चर्चा थी कि 2020 में कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने वाले सुरेंद्र सेतिया को कांग्रेस टिकट दे रही थी लेकिन सुरेंद्र सेतिया आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते थे। सुरेंद्र सेतिया निगम पार्षद रह चुके हैं और वर्तमान समय में उनकी पत्नी पार्षद हैं। वहीं ये भी कहा जा रहा है कि सेतिया राजकुमारी ढिल्लन के एंटी हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं राजकुमारी ढिल्लों कांग्रेस में शामिल होकर चुनावी मैदान में न उतर जाएं। 

ये भी पढ़ें: रमेश बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल, बोले- हिरनी के जैसे दिल्ली की सड़कों पर घूम रहीं आतिशी

Similar News