Swati Maliwal Letter: स्वाति मालीवाल ने शरद पवार और राहुल गांधी को लिखा पत्र, मुलाकात का मांगा समय

आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता शरद पवार और राहुल गांधी को पत्र लिखकर मुलाकात का समय मांगा है।

Updated On 2024-06-18 14:24:00 IST
स्वाति मालीवाल ने शरद पवार और राहुल गांधी को पत्र लिखा।

Swati Maliwal letter to Rahul Gandhi: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अब एक और नई मुहीम छेड़ दी है। उन्होंने इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता शरद पवार और राहुल गांधी को पत्र लिख है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बिभव कुमार के द्वारा उनके साथ की गई कथित मारपीट की घटना का दर्द बयां कर वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात का वक्त भी मांगा है।

मालीवाल ने शरद पवार और राहुल गांधी को लिखा पत्र

शरद पवार और राहुल गांधी को लिखे पत्र को स्वाति मालीवाल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा भी किया। जिसमें उन्होंने दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष के रुप में अपने कामकाज का जिक्र किया है। मालीवाल ने लेटर में लिखा है कि मैंने 8 वर्षों से अधिक समय तक दिल्ली महिला आयोग का नेतृत्व किया है। मेरे कार्यकाल के दौरान आयोग ने महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों की 1.7 लाख से अधिक शिकायतों को संभाला। आयोग के रेप क्राइसिस सेल और क्राइसिस इंटरवेंशन सेंटर कार्यक्रमों ने यौन उत्पीड़न से बचे 60,751 पीड़ितों को परामर्श दिया और अदालतों में 1.9 लाख सुनवाई के दौरान उनकी सहायता की।

स्वाति मालिवाल ने अपने कामों का गिनाया

इसके अलावा आयोग की 181 महिला हेल्पलाइन को 41 लाख से अधिक कॉल प्राप्त हुईं, और प्रत्येक उत्तरजीवी की सहायता के लिए जमीनी समर्थन का एक मजबूत तंत्र बनाया गया। इसके माध्यम से आयोग द्वारा संकट में फंसी महिलाओं और लड़कियों की सहायता के लिए 2.5 लाख से अधिक दौरे किए गए और हजारों महिलाओं और लड़कियों को तस्करों के चंगुल से बचाया गया। आयोग के महिला पंचायत कार्यक्रम ने महिलाओं और लड़कियों की 2 लाख से अधिक शिकायतों को संभाला और एक बहुत जरूरी जमीनी स्तर पर निवारण तंत्र प्रदान किया।

ये भी पढ़ें:- बिभव कुमार की जमानत याचिका पर HC में सुनवाई, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आयोग ने देश में महिलाओं और बच्चों के कल्याण में सुधार के उपाय सुझाते हुए केंद्र और राज्य दोनों सरकारों को 500 से अधिक सिफारिशें भी दीं। मैंने बाल बलात्कारियों के लिए कड़ी सजा की मांग करते हुए दो भूख हड़तालें की और यौन उत्पीड़न के बढ़ते मुद्दे के समाधान के लिए सत्याग्रह शुरू किया, जिसके परिणामस्वरूप इस पर कड़े कानून बने।

सीएम आवास की घटना का किया जिक्र

AAP राज्यसभा सांसद ने आगे लिखा कि दुर्भाग्य से संसद सदस्य बनने के बाद 13 मई, 2024 को दिल्ली के मुख्यमंत्री के पीए द्वारा उनके आवास पर मुझ पर हमला किया गया। इस दर्दनाक घटना के बाद, मैंने पुलिस शिकायत दर्ज करने का आवश्यक कदम उठाया। अफसोस की बात है कि समर्थन पाने के बजाय, मुझे अपने चरित्र पर लगातार हमलों और अपनी ही पार्टी के नेताओं और स्वयंसेवकों द्वारा पीड़ित लोगों को शर्मसार करने का सामना करना पड़ा। मेरी प्रतिष्ठा, चरित्र और विश्वसनीयता को कमजोर करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर एक बदनामी अभियान चलाया गया।

जान से मारने की मिल रहीं धमकियां

मेरे खिलाफ फैलाए गए झूठ के कारण मुझे कई बार बलात्कार और जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। पिछले एक महीने में, मैंने पहली बार उस दर्द और अलगाव का सामना किया है जिसका सामना एक पीड़िता को न्याय के लिए लड़ते समय करना पड़ता है। जिस क्रूर पीड़िता को शर्मसार करने और चरित्र हनन का मुझे सामना करना पड़ा है, वह अन्य महिलाओं और लड़कियों को दुर्व्यवहार के खिलाफ बोलने से हतोत्साहित करेगा। मैं इस प्रासंगिक मुद्दे पर चर्चा के लिए आपका समय मांगना चाहूंगा। मैं इसके लिए आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा हूं।

Similar News