AAP विधायक का ऑडियो वायरल: रंगदारी मांगने और गैंगस्टर कपिल से साठगांठ का आरोप, भाजपा ने बताया 'गुंडों की पार्टी'

AAP MLA Naresh Balyan Controversy: आप विधायक नरेश बालियान की एक कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसको लेकर कहा जा रहा है कि वो रंगदारी मांगने का रैकेट चलाते हैं।

Updated On 2024-11-30 14:02:00 IST
गौरव भाटिया, वीरेंद्र सचदेवा और नरेश बालियान।

AAP MLA Naresh Balyan Controversy: आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान को लेकर बड़ा आरोप लग रहा है। कहा जा रहा है कि वो रंगदारी मांगने का रैकेट चलाते हैं। इस मामले को लेकर उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान की एक कथित ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर छाई हुई है। इसके बाद से ही आप पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। भाजपा ने भी इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने आप को गुंडों की पार्टी तक कह दिया है। 

'गुंडों की पार्टी है आप'- गौरव भाटिया

भाजपा नेता गौरव भाटिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने आप को गुंडों की पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि गुंडे आप के सबसे बड़े समर्थक हैं। वे लोग खुलेआम वसूली कर रहे हैं और आप विधायक के इशारों पर आम आदमी पार्टी के नेता लोगों को धमकाकर व्यवसायियों से वसूली कर रहे हैं। उन्होंने नरेश बाल्यान के कथित ऑडियो का जिक्र करते हुए रंगदारीखोर बताया और कहा कि इस ऑडियो में नरेश बाल्यान पैसे वसूलने के लिए एक गैंगस्टर से बात कर रहे हैं। दिल्ली की जनता ने आम आदमी पार्टी को शराब घोटाला करने और रंगदारी का धंधा करने के लिए सत्ता में नहीं बैठाया है। 

ये भी पढ़ें-ED का बड़ा एक्शन: राज कुंद्रा के घर समेत 15 ठिकानों पर छापा, अश्लील फिल्म बनाने के मामले में हुई कार्रवाई

वीरेंद्र सचदेवा ने की जांच की मांग

इस मामले में दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने विधायक नरेश बालिवान पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि उन पर खुद उनके करीबी बिल्डर से गैंगस्टर के जरिए पैसा वसूलने का आरोप है। जांच एजेंसी को इस मामले की पूरी जांच करनी चाहिए और इन्हें जेल भेजना चाहिए। इस मामले में जो सबूत मिले हैं, उसके आधार पर विधायक के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। उनके फरार होने से पहले कार्रवाई की जानी चाहिए। इस ऑडियो के जरिए पता चलता है कि दिल्ली की जनता ने जिन्हें चुना है, वे राष्ट्रीय राजधानी की जनता को लूटने का काम कर रहे हैं।

 
गैंगस्टर कपिल सांगवान और आप की साठगांठ

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पहले भी लंदन में बैठे कथित गैंगस्टर कपिल सांगवान और आम आदमी पार्टी के साठगांठ का आरोप लगाया जा चुका है। कपिल दिल्ली के नजफगढ़ का रहने वाला है और वर्तमान में लंदन से गैंग को ऑपरेट करता है। कपिल को इनेलो नेता नफे सिंह की हत्या के मामले में भी आरोपी बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: HBSE Board Exam 2025: हरियाणा बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बढ़ी आवेदन तिथि, जानें अंतिम तारीख और शुल्क

Similar News