Delhi Accident: निर्माणाधीन दिल्ली-सहारनपुर हाइवे का स्लैब गिरा, मलबे में दबकर बच्चे की मौत, कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज

Delhi Highway Accident: पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान 12 वर्षीय जुम्मन के रूप में हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है।

Updated On 2024-03-10 17:19:00 IST
दिल्ली हाईवे दुर्घटना

Delhi Highway Accident: दिल्ली के गांधी नगर पुस्ता रोड पर निर्माणाधीन दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का स्लैब गिरने से एक बच्चे की मलबे में दबकर मौत हो गई। पुलिस ने अब कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि बच्चे के शव को परिजनों को सौंपा जा चुका है। जल्द ही इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

पुलिस ने बताया कि दिल्ली के गांधी नगर पुस्ता रोड पर दिल्ली-सहारनपुर हाईवे का निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार की दोपहर को अचानक इस हिस्सा नीचे गिर गया। हादसे के वक्त सड़क पर खेल रहा बच्चा इसकी चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची और मलबा हटाकर बच्चे को बाहर निकाला। उसे स्वामी दयानंद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया है। जांच से पता चला है कि संबंधित कंपनी ने स्लैब सही ढंग से नहीं रखा था, जिस कारण यह हादसा हुआ है।

परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

पुलिस का कहना है कि यह 12 वर्षीय बच्चा अपने परिवार के साथ मुल्तानी मोहल्ले में रहता था। परिवार में उसकी मां, भाई और बहन है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों काे सौंप दिया है। हादसे के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मामले की जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जो भी हादसे के लिए जिम्मेदार हैं, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

तेज रफ्तार कार ने मारी स्कूटर को टक्कर
 

बता दें कि बीते कुछ दिनों पहले दिल्ली में एक तेज रफ्तार कार ने कथित तौर पर शख्स के स्कूटर के पीछे से टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी ज्यादा तेज थी कि वह शख्स हवा में उड़ता हुआ बदरपुर फ्लाईओवर से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई और मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया था।

Similar News