Elivated Road in Noida : यमुना पुस्ते पर बनेगा एलिवेटेड रोड, परियोजना को मिली मंजूरी

Elivated Road in Noida: नोएडा में यमुना पुस्ते पर एलिवेटेड रोड बनाने की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। बहुत जल्द इस परियोजना को लेकर काम शुरू हो जाएगा।

Updated On 2025-03-29 17:04:00 IST
नोएडा में बनेंगे एलिवेटेड रोड।

Elivated Road in Noida : नोएडा में यमुना पुस्ते पर एक 6 लेन का एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। दिल्ली सरकार की इस परियोजना को बीते दिन यानी शुक्रवार 28 मार्च को बोर्ड की बैठक में सैद्धांतिक रूप से मंजूरी मिल गई है। इस रोड की मदद से सेक्टर-150 के मार्ग को नोएडा-ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इस परियोजना पर करीब चार हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह परियोजना नोएडा को विकास की ओर लेकर जाएगी

एलिवेटेड रोड बनने से वाहनों का दबाव कम होगा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 लाइन वाला रोड नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के साथ वैकल्पिक मार्ग के तौर पर यमुना बांध के समानांतर बनाया जाएगा। ये रोड एमपी से सटकर सेक्टर-94 से 150 तक बनाया जाएगा। इसके साथ ही सेक्टर-150 से इसको नोएडा-ग्रेनो और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ जाएगा। बैठक में पुस्ते को चौड़ा करने पर भी चर्चा हुई, लेकिन बैठक में अधिकांश लोग एलिवेटेड रोड बनाने पर सहमत हुए हैं।

सफर आसान होगा

रोड बनने के बाद नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक आने-जाने का लोगों का सफर आसान हो जाएगा। जेवर एयरपोर्ट शुरू होने पर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे पर वाहनों का दबाव काफी बढ़ जाएगा। इस स्थिति में यह एलिवेटेड रोड सहमति जताई गई है। इसको मंजूरी के लिए शासन के पास भेजा जाएगा। 

इस एलिवेटेड के बनने के बाद, दिल्ली और हरियाणा से ग्रेटर नोएडा होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे के जरिये यूपी और अन्य शहरों की ओर जाना आसान हो जाएगा। इसके बनने के बाद लोगों को रोड पर लगे जाम का सामना कम से कम करना पड़ेगा। साथ ही लोग एक्सप्रेसवे के आसपास के स्थानों पर जा सकेंगे। इसके साथ सेक्टर- 16 फिल्म सिटी वाले मार्ग पर भी काम दबाव होगा।  

Also Read: बल्लभगढ़ से पलवल, मयूर विहार से लोनी मेट्रो रूट की DPR तैयार, बनेंगे 18 कॉरिडोर, पढ़ें डिटेल्स

Also Read: दिल्ली में बंद नहीं होंगी सब्सिडी वाली योजनाएं, फ्री बस सेवा, पेंशन स्कीम जैसी योजनाओं का होगा वेरिफिकेशन

Similar News