दिल्ली में MCD का एक्शन जारी: अभी तक अवैध रूप से बनी 142 इमारतों की पहचान, तुरंत ठीक करवाने के दिए गए नोटिस

Delhi MCD: दिल्ली के कई इलाकों में अवैध रूप से इमारतें बनाई गई हैं। इससे भविष्य में बड़ा खतरा हो सकता है। इसको ध्यान में रखते हुए निगम की ओर से अवैध रूप से बनी इमारतों की पहचान की जा रही है।

Updated On 2025-04-28 14:03:00 IST
दिल्ली में 142 इमारतों की एमसीडी का नोटिस।

Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम ने अभी तक शहर में कुल 142 इमारतों की पहचान की है, जो अवैध तरीके से बनाई गई हैं। इनके स्ट्रक्चर और फ्रेमवर्क में कमियां मिली हैं। इसको लेकर दिल्ली एमसीडी ने इमारतों की पहचान करके नोटिस दे दिया है। ऐसे में जल्द से जल्द इन बिल्डिगों की सही करवाना होगा, वरना निगम की ओर से इमारतों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि हाल ही में दिल्ली के मुस्तफाबाद में एक चार मंजिला इमारत गिर गई थी, जिसमें कुल 11 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा कई लोग घायल भी हो गए थे। इसके बाद से दिल्ली सरकार और निगम ने एक्शन लेते हुए उन इमारतों की पहचान करना शुरू कर दिया, जो अवैध रूप से बनाए गए हैं। 

किन इलाकों में ज्यादा अवैध निर्माण की बिल्डिंग?
मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे से सबक लेते हुए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने कार्रवाई तेज कर दी है। एमसीडी ने अभी तक दिल्ली में कुल 142 अवैध निर्माण वाली बिल्डिगों की पहचान की है। इनमें दयालपुर और नेहरू विहार में 32, सीलमपुर दिलशाद गार्डन के इलाकों में 30, ब्रह्मपुरी में 16 और ब्रिजपुरी में सबसे ज्यादा 64 इमारतें शामिल हैं। एमसीडी की ओर से इन सभी इमारतों को तुरंत ठीक करने का नोटिस दिया है। 

अन्य जगहों पर भी सर्वे जारी
दिल्ली नगर निगम की ओर से शहर के सभी जोन में 5 से 6 मंजिला वाली इमारतों का सर्वे किया जा रहा है। इसके अलावा खतरनाक इमारतों की भी पहचान की जा रही है। निगम के अधिकारियों ने बताया कि दयालपुर में एक इमारत पर तोड़फोड़ की कार्रवाई भी की गई। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर सीलिंग करने की भी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अधिकारियों को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं। इस कार्रवाई के बाद राजधानी दिल्ली में खतरनाक इमारतों की पहचान करके पहले से ही सावधानी बरती जाएगी, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Mustafabad Building Collapse: काल के मुंह में समा गईं 11  जिंदगियां, बच्चे समेत एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत 

Similar News