Murder in Delhi: स्कूल में तंग करने पर तीन किशोरों ने छात्र की चाकू घोंपकर की हत्या, घटना को अंजाम देने वाला चाकू बरामद

Murder in Delhi: पुलिस अधिकारी का कहना है कि रोहन गुरुवार को नेब सराय में घायल अवस्था में मिला था। उसके शरीर पर चाकू से वार के कई घाव मिले थे।

Updated On 2024-02-18 10:41:00 IST
दिल्ली में छात्र की चाकू घोंपकर हत्या।

Murder in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इन दिनों हत्याएं की घटना लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में साउथ दिल्ली के नेब सराय इलाके में तीन युवाओं ने स्कूल में परेशान करने को लेकर 11वीं क्लास के एक छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की जानकारी शनिवार को दी। पुलिस ने बताया कि इस घटना को अंजाम देने वाले 10 वीं क्लास के एक छात्र सहित तीन लड़कों को पकड़ा गया है। साथ ही, घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल किए गए दो चाकू भी बरामद कर लिए गए हैं। 

छात्र की इलाज के दौरान मौत 

पुलिस अधिकारी का कहना है कि रोहन गुरुवार को नेब सराय में घायल अवस्था में मिला था। उसके शरीर पर चाकू से वार के कई घाव मिले थे। आगे उन्होंने बताया कि उसे सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह और रोहन एक स्कूल में पढ़ते हैं। रोहन उसे स्कूल में अक्सर परेशान किया करता था। आगे उन्होंने बताया कि इसलिए आरोपी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बदला लेने का फैसला किया और चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। 

Similar News