ट्रैफिक पुलिस का सर्वे: दिल्ली की 233 जगहों पर लग रहा भारी जाम, ये विभाग मिलकर निपटेंगे

दिल्ली के ट्रैफिक जाम को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की गई, जिसके बाद सर्वे कराया गया। अब रिपोर्ट सामने आने के बाद चौंकाने वाले पहलु सामने आए हैं।

Updated On 2025-05-14 19:01:00 IST

दिल्ली की 233 सड़कों पर लग रहा भारी जाम

दिल्ली के लोगों के लिए ट्रैफिक जाम सबसे बड़ी समस्या बनी है। इसके लिए लोगों को कई घंटों तक सड़कों पर वाहनों की भीड़ के बीच गुजारना पड़ता है। ऊपर से एंबुलेंस और दमकल जैसे वाहन भी जाम में फंस जाते हैं। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक सर्वे किया ताकि पता किया जा सके कि कौन सी सड़कों पर सबसे ज्यादा जाम लगता है। अब इस सर्वे की रिपोर्ट सामने आ चुकी है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की मानें तो कुल 233 ऐसी जगह हैं, जहां भारी ट्रैफिक जाम लगता है। ऐसे में अब ट्रैफिक पुलिस ने इस समस्या के समाधान की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है।

इन विभागों से साझा की जाएगी ये रिपोर्ट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के हवाले से बताया गया कि इस रिपोर्ट को एमसीडी, डीडीए, मेट्रो और पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाएगा। साथ ही, संबंधित अधिकारियों से सुझाव लिए जाएंगे कि उनके पास इस समस्या के निदान के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं। इसके बाद पूरी रिपोर्ट तैयार करने के बाद पीडब्ल्यूडी मंत्री को सौंपी जाएगी। इसके आधार पर आगे की योजना तैयार कर इन सड़कों को जाम मुक्त करने के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।

बारिश से पहले करने होंगे ये काम

अभी गर्मी का दौर चल रहा है, लेकिन थोड़ी बारिश में भी जलभराव होने से राजधानी की सड़कों पर लंबा जाम लग सकता है। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस प्रयासरत रहेगी कि जहां जाम लगते हैं, वहां बारिश से पहले ही उचित कदम उठाए जाएं ताकि लोगों को जाम की समस्या न झेलनी पड़े। पुलिस का दावा है कि यह सर्वे रिपोर्ट दिल्ली को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने में अहम साबित होगी।

ट्रैफिक जाम में 10वें स्थान पर

टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2024 के अनुसार भारत ने ट्रैफिक जाम प्रभावित शहरों की सूची जारी की थी। इस सूची में दिल्ली का नाम भी शामिल है। पहले स्थान पर कोलकाता का नाम है, जहां 10 किमी का सफर करने पर औसतन 34 मिनट 33 सेकंड बर्बाद हो जाते हैं। बेंगुलरू में 34 मिनट 10 सेकंड बर्बाद होते हैं। पुणे तीसरे स्थान पर है, जहां औसतन 33 मिनट बर्बाद होते हैं। दिल्ली की बात करें तो औसतन 23 मिनट 24 सेकंड का समय बर्बाद होता है। 

Tags:    

Similar News