Delhi: शाहदरा में अचानक झुकी 4 मंजिला इमारत, MCD ने खाली कराई बिल्डिंग; आसपास के मकानों को भी नोटिस
Delhi News: दिल्ली के शाहदरा इलाके में एक चार मंजिला इमारत अचानक से एक तरफ झुक गई। सूचना मिलते ही एमसीडी के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की और इमारत को खाली करवाया।
दिल्ली के शाहदरा में झुकी चार मंजिला इमारत
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। शाहदरा के बिहारी कॉलोनी में स्थित एक चार मंजिला इमारत अचानक से एक तरफ झुक गई, जिससे उसके अंदर रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। इसकी जानकारी मिलते ही दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने तुरंत इमारत को खाली करने का नोटिस जारी कर दिया।
इस इमारत को खाली किया जा रहा है। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि इमारत से दूरी बनाकर रखें। शाहदरा साउथ जोन एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन संदीप कपूर ने इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दिल्ली एमसीडी की ओर से ऐसी इमारतों की पहचान की जा रही है, जो जर्जर हालत में हैं या फिर झुकी हुई हैं।
आसपास के मकानों को करवाया जा रहा खाली
चार मंजिला इमारत के एक तरफ झुकने से आसपास के लोगों में भय का माहौल बन गया है। चेयरमैन संदीप कपूर ने बताया कि इस इमारत को रात में ही खाली करवा दिया गया। अब अधिकारियों की ओर से तय किया जाएगा कि इस इमारत को सील करना है या फिर गिराना है। इमारत के आसपास के मकानों को भी खाली करने का नोटिस दिया गया है।
इमारत को संभालने के लिए लगाई गईं बल्लियां
शाहदरा इलाके में झुकी हुई इस इमारत का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि इमारत को संभालने के लिए लकड़ी की बल्लियां लगाई गई हैं। साथ ही मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोगों से इमारत से दूर रहने के लिए कहा गया है। वहीं, MCD के अधिकारी इसकी जांच कर रहे हैं। बता दें कि दिल्ली में बहुत से मकान हैं जो जर्जर हालत में हैं। ऐसे में दिल्ली MCD की ओर से इन इमारतों का सर्वे किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: DTC Cluster Buses: दिल्ली की 533 क्लस्टर बसें नहीं होंगी बंद, जुलाई तक सेवा बढ़ाने का फैसला