Delhi Assembly Session: पहलगाम आतंकी हमले और 'ऑपरेशन सिंदूर' पर AAP लाएगी प्रस्ताव, 13 मई से शुरू होगा सत्र

Delhi Assembly Session: दिल्ली सरकार ने 13 और 14 मई को विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया है। इस सेशन में AAP की ओर से 2 प्रस्ताव पेश किए जाएंगे।

Updated On 2025-05-10 19:58:00 IST

दिल्ली विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आतिशी।

Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा का दो दिवसीय स्पेशल सत्र 13 मई से शुरू होने वाला है। इस सत्र में आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से 2 प्रस्ताव लाए जाएंगे। विधानसभा नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने खुद इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी पार्टी के विधायक पहलगाम आतंकी हमले पर निंदा प्रस्ताव और 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकी अड्डों को तबाह करने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव लाएगी।

बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के बीजेपी विधायक दल ने बैठक की थी, जिसके बाद 13 मई को विधानसभा का स्पेशल सेशन बुलाया गया है। इस सेशन में दिल्ली सरकार स्कूल फीस में बढ़ोतरी को लेकर कानून पेश करेगी।

आतिशी ने दी जानकारी

आतिशी ने शनिवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 13 मई से शुरू हो रहे दिल्ली विधानसभा सत्र में AAP विधायक दल दो प्रस्ताव ला रहा है। इसमें पहला निंदा प्रस्ताव है, जिसमें पहलगाम में निर्दोष नागरिकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। आतिशी ने कहा कि वे चाहते हैं कि दिल्ली विधानसभा मानवता के खिलाफ हुए इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करे।

इसके अलावा दूसरा धन्यवाद प्रस्ताव है, जो ऑपरेशन सिंदूर के सम्मान में लाया जा रहा है जिसमें आतंकवाद और उसके समर्थकों के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से कार्रवाई की गई थी। आतिशी ने कहा 'हम भारतीय सेना के साहस और उनके परिवारों के त्याग को नमन करते हुए दिल्ली विधानसभा से उन्हें धन्यवाद देने का अनुरोध करते हैं।'

स्कूल फीस बढ़ोतरी पर कानून लाएगी दिल्ली सरकार

बता दें कि बीते दिनों दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें 13 और 14 मई को विधानसभा का स्पेशल सत्र बुलाने का फैसला लिया गया। बीजेपी नेताओं ने बताया कि इस स्पेशल सत्र में प्राइवेट स्कूल फीस एक्ट पेश किया जाएगा। इस एक्ट से छात्रों के अभिभावकों को राहत मिलेगी और बच्चों का भविष्य सुरक्षित रहेगा।

ये भी पढ़ें: Delhi Assembly: दिल्ली विधानसभा में पेश होगा प्राइवेट स्कूल फीस एक्ट, 13-14 मई को बुलाया गया स्पेशल सेशन

Tags:    

Similar News