पाक जासूस की कहानी: जसबीर सिंह कैसे फंसा 'जट्ट रंधावा' के जाल में? होना था फेमस, ISI ने बना दिया गद्दार
पंजाब के यूट्यूबर जसबीर सिंह की हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से दोस्ती थी, जिसके बाद वह प्रसिद्धि पाने के लिए पाकिस्तान के जाल में फंस गया। पढ़िये पूरी कहानी...
यूट्यूबर जसबीर सिंह भी ज्योति मल्होत्रा की तरह पाकिस्तानी के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार।
पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में भारतीय यूट्यूबर जसबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। 'जान महल' नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाले जसबीर सिंह की गिरफ्तारी रूपनगर जिले से हुई है। उनके दस लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। रूपनगर के महलान गांव के रहने वाले जसबीर सिंह से पूछताछ के बाद कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है। आइये सिलसिलेवार बताते हैं कि हरियाणा की ज्योति मल्होत्रा की तरह जसबीर सिंह कैसे पाकिस्तान के जाल में फंस गए।
जसबीर सिंह कैसे पाक के झांसे में आया?
मोहाली पुलिस के सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जसबीर सिंह का ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में था। ज्योति मल्होत्रा कई बार पाकिस्तान गई थी, जहां उसे वहां वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिला था। जसबीर सिंह भी अपने यूट्यूब चैनल को लोकप्रिय बनाने के लिए पाकिस्तान जाना चाहता था। जब उसने ज्योति मल्होत्रा से संपर्क किया तो उसके बाद उसे भारत स्थित पाकिस्तानी दूतावास जाने का मौका मिल गया।
दानिश के वीआईपी ट्रीटमेंट ने लुभाया?
सूत्रों की मानें तो पाकिस्तानी उच्चायोग में एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के संपर्क में आ गया। इसके बाद दानिश के निमंत्रण पर दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में आयोजित पाकिस्तान राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल हुआ। इसके बाद उसे पाकिस्तान में वीवीआईपी ट्रीटमेंट देने का भरोसा देकर अपने जाल में फंसा लिया। जसबीर 2020 में पहली बार पाकिस्तान गया। पहली मुलाकात के बाद ही जसवीर सिंह ऐसा प्रभावित हुआ कि उसने अपने वीडियो के माध्यम से पाक के अच्छे पहलुओं को दिखाना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे वो ISI से इतना प्रभावित हुआ कि वह पाकिस्तान के लिए जासूसी करने लगा।
पाक जासूस जट्ट रंधावा ने किया ब्रेनवॉश
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि पाकिस्तान जाने के बाद जसबीर सिंह कथित तौर पर आईएसआई के एक अधिकारी शाकिर उर्फ जट्ट रंधावा के संपर्क में आया था। उसने ही उसकी आवभगत की और वीवीआईपी सुविधाएं मुहैया कराई। इसके बाद उसने जसबीर सिंह का ब्रेनवॉश करना शुरू कर दिया।
पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने मीडिया को बताया कि शाकिर उर्फ जट रंधावा आतंकवाद समर्थित जासूसी नेटवर्क का हिस्सा था। जसबीर सिंह तीन बार 2020, 2021 और 2024 में पाकिस्तान गया। जसबीर सिंह का न केवल जट्ट रंधावा से बल्कि पाक उच्चायोग के अधिकारी एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश के अलावा 15 मई को गिरफ्तार हुई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के भी संपर्क में था। उससे पूछताछ चल रही है।
लंबे समय से रखी जा रही थी निगरानी
एक अन्य अधिकारी के हवाले से बताया गया कि जसबीर सिंह जब पहली बार पाकिस्तान यात्रा पर गया था और जिस तरह का प्रोटोकॉल मिला था, उसके चलते जसबीर सिंह खुफिया एजेंसियों की रडार पर था। उस पर लगातार निगरानी रखी जा रही थी। लेकिन, उसे गिरफ्तार करने के लिए पुख्ता सबूत नहीं थे। लेकिन, पहलगाम आतंकी हमले के बाद ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी हुई, तो जसवीर सिंह ने अपने पाकिस्तानी नंबर और डेटा फोन से डिलीट कर दिए। चूंकि आरोपी जसबीर सिंह के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल चुके थे, लिहाजा गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये यूट्यूबर्स भी जासूसी के लिए पकड़े गए
पंजाब पुलिस ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं साझा करने पर तरनतारन के गगनदीप को अरेस्ट किया है। जांच से पता चला था कि उसे विदेशी गुर्गों से पैसे मिलते थे। यूट्यूबर्स की बात करें तो ज्योति मल्होत्रा के बाद जसबीर सिंह को अरेस्ट किया गया है। वहीं, भारत में गिरफ्तार पाकिस्तानी जासूसों की संख्या देखें तो करीब 14 से अधिक गद्दार पकड़े जा चुके हैं।