Delhi road accident: कैब ने मारी टक्कर, अस्पताल ले जाने की जगह सड़क पर लेकर घूमता रहा ड्राइवर, मौत
Delhi crime news: दिल्ली के शाहदरा मेट्रो स्टेशन के पास एक युवक को कैब ने टक्कर मार दी। आरोपी घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराने की बजाय उसे लेकर 45 मिनट तक घूमता रहा, जिस कारण कैब में ही पीड़ित की मौत हो गई।
Delhi road accident
Delhi road accident: दिल्ली के शाहदरा स्टेशन के पास सड़क पार कर रहे एक युवक को कैब ने टक्कर मार दी। कैब का ड्राइवर उसे अस्पताल ले जाने की बजाय अपनी कैब में बैठाकर करीब 45 मिनट तक घुमाता रहा, जिस कारण पीड़ित की मौत हो गई। पीड़ित के मौत के बाद ड्राइवर उसे प्रीत विहार में स्थित गुफा वाले मंदिर ले गया और उसके शव को फेंककर फरार हो गया। पुलिस की पड़ताल के बाद मृतक की पहचान रोहन कुमार के रूप में हुई है, जो गाजियाबाद स्थित शालीमार गार्डन का रहने वाला था। मृतक दिल्ली नगर निगम के लिए कार्य करने वाली मेट्रो वेस्ट कंपनी में सुपरवाइजर था।
एआई टूल की मदद से पकड़ा गया कैब ड्राइवर
मामले की जानकारी मिलने के बाद, पुलिस ने जांच शुरू की, तो सीसीटीवी फुटेज में कार का नंबर धुंधला दिख रहा था, तभी पुलिस ने एआई टूल की मदद से कैब का नंबर पता कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से कैब भी बरामद कर ली।
पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया, कि उन्हें इस मामले की सूचना सोमवार की शाम को गुफा वाले मंदिर के पुजारी ने दी। पुजारी ने बताया कि मंदिर के पास एक युवक घायल हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को एलबीएस अस्पताल पहुंचाया। डाक्टरों ने बताया कि युवक की मौत पहले ही हो चुकी है।
मृतक की पहचान
मृतक के मोबाइल के जरिए उसकी पहचान रोहन के रूप में हुई है, जो गौतमपुरी वार्ड में निगम के लिए कूड़ा उठाने वाली कंपनी मेट्रो वेस्ट में सुपरवाइजर था। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने करीब 150 से सीसीटीवी फुटेज खंगाले और एआई टूल की मदद से कैब की नंबर प्लेट साफ की।
इससे पता चला कि कैब गुरुग्राम की लॉजिस्टिक कंपनी के नाम पर पंजीकृत है। नंबर की मदद से पुलिस ने आरोपी को गौतमपुरी स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तब आरोपी ने बताया कि वह डर गया था और उसे समझ में नहीं आ रहा था कि युवक को किस अस्पताल में भर्ती कराए।