YEIDA: जेवर एयरपोर्ट के पास 7 गांवों के किसानों की चमकी किस्मत, जमीन के बदले मिलेगा तगड़ा मुआवजा

YEIDA Plot Scheme 2025: यीडा ने जेवर एयरपोर्ट के पास नए सेक्टर बसाने के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए किसानों की लिस्ट जारी की गई है। इसके बाद जल्द ही इन सेक्टरों में प्लॉट की योजना शुरू की जाएगी।

Updated On 2025-06-29 14:02:00 IST

जेवर एयरपोर्ट के पास इन गांवों की जमीन खरीदेगा यीडा।

YEIDA Plot Scheme 2025: नोएडा में बन रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास तीन नए सेक्टरों को बसाया जाएगा। इसके लिए यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) ने तैयारियों तेज कर दी हैं। जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर-5, 6 और 9 को बसाया जाएगा, जिसके लिए मास्टरप्लान 2041 में शामिल गांव के किसानों से जमीन ली जाएगी। YEIDA ने इन गांवों के किसानों से जमीन खरीदने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इसके लिए YEIDA ने भीकनपुर, रन्हेरा, कल्लुपुरा, मुढरह समेत अन्य गांवों के किसानों की लिस्ट जारी कर दी है, जिनकी जमीन खरीदी जाएगी।

बता दें कि इन गावों के किसानों से उनकी सहमति के बाद ही जमीन खरीदी जा रही है, जिसके लिए उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। जमीन खरीदने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद YEIDA आवासीय, ग्रुप हाउसिंग और कमर्शियल समेत सभी कैटेगरी के लिए प्लॉट योजना शुरू करेगा।

इन 7 गांवों से ली जाएगी जमीन
YEIDA के अधिकारियों के मुताबिक, जेवर एयरपोर्ट के पास सेक्टर-5 को डेवलप करने के लिए 2 गांवों के किसानों की लिस्ट जारी की गई है। इनमें भीकनपुर और कल्लुपूरा गांव शामिल हैं। इसके अलावा सेक्टर-8 के लिए 4 गांवों के किसानों की जमीन ली जाएगी। इनमें मुढरह, रन्हेरा, दयोरार और धनसिया गांव शामिल हैं। वहीं, सेक्टर-9 के लिए वीरमपुर गांव के किसानों की लिस्ट जारी की गई है।

एक अधिकारी ने बताया कि पहले ही डेवलप किए गए सेक्टर-24ए, 32 और 29 में भी बची हुई जमीन की खरीद की जाएगी। बता दें कि नए बसाए जाने वाले सेक्टरों में सेक्टर-8 और सेक्टर-9 इंडस्ट्रियल एरिया है, जबकि सेक्टर-5 रेजिडेंशियल है।

किसानों को कितना मिलेगा मुआवजा?
अधिकारियों ने बताया कि इन सभी गांवों के किसानों को जमीन के बदले में 3,808 रुपए प्रति स्क्वायर मीटर की रेट से मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही 7 फीसदी आवासीय प्लॉट का लाभ भी दिया जाएगा। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी जल्द से जल्द जेवर एयरपोर्ट के पास बसे सेक्टरों में प्लॉट की योजना शुरू करना चाहता है। इसके लिए जमीनों के खरीद की प्रक्रिया का तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News