Yamuna City: यमुना सिटी में ऊंची बिल्डिंग्स की ऑडिट जरूरी, जानें YEIDA ने क्यों लिया फैसला?

Yamuna City: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण एरिया में बिल्डिंग्स का ऑडिट कराना जरूरी हो गया है। चेयरमैन आलोक कुमार ने इसे मंजूरी दे दी है।

Updated On 2025-09-08 07:40:00 IST

यमुना सिटी में बिल्डिंग का होगा ऑडिट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Yamuna City: यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) एरिया में बिल्डिंग्स का ऑडिट किया जाएगा। बिल्डिंग ऑडिट के बाद कंप्लीशन सर्टिफिकेट (CC) मिलेगा। YEIDA ऑफिस में इस फैसले को लेकर बैठक भी हुई है। 86वीं बोर्ड बैठक में चेयरमैन आलोक कुमार द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में ऊंची बिल्डिंग लोगों के लिए सपनों के घर जैसी पहचान हुआ करती थी, लेकिन आज इन ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं बेकार हालत ने स्थानीय लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है।

जगह-जगह सीलन, झड़ती प्लास्टर की परतें, लिफ्ट और फायर ब्रिगेड मशीनों की खराब व्यवस्था के कारण स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग की नींव से लेकर ढांचे तक की कमजोरियां सामने आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई हैं। इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड बैठक में फैसला लिया गया है।

सर्वे की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई?

बैठक में फैसला लिया है कि 15 मीटर या इससे ज्यादा ऊंचाई की ग्रुप हाउसिंग और व्यावसायिक बिल्डिंगों का स्ट्रक्चरल ऑडिट करवाया जाएगा। ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह बिल्डिंग लंबे वक्त के लिए सुरक्षित खड़ी रहेंगी या नहीं। सर्वे के लिए IIT, NIT, केंद्रीय विश्वविद्यालय और CSIR के तहत स्ट्रक्चरल कंसल्टेंट का पैनल तैयार किया जाएगा। ऑडिट रिपोर्ट मिलने के बाद कंप्लीशन सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा।

खरीदारों का बढ़ेगा भरोसा

प्राधिकरण का कहना है कि इस फैसले के बाद बिल्डर घटिया सामग्री का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। इसके अलावा ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं पर खरीदारों का भरोसा भी बढ़ेगा। साथ ही यह ऑडिट ना सिर्फ औपचारिकता, बल्कि ठोस कार्रवाई का आधार बनेगा। खामियां मिलने पर मरम्मत, पुनर्निर्माण और बिल्डरों की जिम्मेदारी तय हो सकेगी। साथ ही लोगों को करोड़ों रुपये लगाकर फ्लैट लेने पर पछतावा भी नहीं होगा।

अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए [haribhoomi.com] के साथ।

Tags:    

Similar News