Ghaziabad Murder Case: पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, इस बात से थी नाराज
Ghaziabad Murder Case: गाजियाबाद में योगेश नामक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले को लेकर खुलासा किया है कि इस वारदात को अंजाम मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर दिया है।
दिल्ली में 17 साल के लड़के की हत्या। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Ghaziabad Murder Case: यूपी के गाजियाबाद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां लिंक रोड थाना क्षेत्र के साहिबाबाद गांव के रहने वाले योगेश की हत्या कर दी गई। वहीं पुलिस ने इस घटना को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया कि उसकी हत्या की आरोपी मृतक की पत्नी और उसका प्रेमी है। पुलिस ने इस मामले में अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार आरोपियों ने हत्यारों को सुपारी देकर इस हत्याकांड को अंजाम दिलाया।
मारने के बाद झाड़ियों में छिपाया शव
बताया जा रहा है कि इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी अभी फरार हैं। वहीं मृतक का शव चार दिन पहले पिलखुआ की झाड़ी में पड़ा मिला। ज्यादा समय से पड़े होने के कारण शव पूरी तरह से खराब हो चुका था। इसी वजह से शव से बदबू भी आने लगी थी। वहीं जांच में पता चला है कि इस हत्या को कराने के लिए योगेश की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी आशीष ने मिलकर चंद्रपाल नाम के शख्स को 1 लाख रुपए की सुपारी दी थी। इसके बाद चंद्रपाल और उसके साथी प्रवीण ने मिलकर योगेश को मारकर उसके शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
क्यों कराई पति की हत्या?
आरोपियों से पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि पूजा योगेश से तलाक लेना चाहती थी। लेकिन योगेश तलाक देने के लिए राजी नहीं था। वहीं ये भी पता चला है कि आशीष के अलावा अन्य पुरुषों से भी पूजा के संबंध रह चुके हैं। वहीं पूजा कई महीनों तक आशीष के साथ,पिलखुआ में किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में थी और बाद में वापस आ गई।
थाने में दर्ज हुई थी अपहरण की रिपोर्ट
पुलिस ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी दो बार हत्या के प्रयास कर चुके थे। लेकिन वो कामयाब नहीं सके। अंत में आरोपियों ने 24 सितंबर को योगेश को पिलखुआ बुलाया और जंगल में जाकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। इसके अलावा परिवार के लोगों को गुमराह करने के लिए पूजा ने अपने पति के अपहरण की रिपोर्ट लिंक रोड थाने में दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पूजा और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा दो आरोपी चंद्रपाल और प्रवीण अभी भी फरार हैं। पुलिस इन्हें ढूंढने के प्रयास कर रही है।