Waterlogging- Girl Child dies: दिल्ली के जसोला में बारिश से हुए जलभराव में डूबी 3 साल की बच्ची, हुई मौत

Waterlogging Girl Child Die: दिल्ली के जसोला में भारी बारिश से हुए जलभराव में डूबने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। पुलिस इस मामले में शिकायत के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।

Updated On 2025-08-11 13:31:00 IST

दिल्ली के जसोला में जलभराव में डूबने से बच्ची की मौत। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Waterlogging Girl Child Die: दिल्ली में शनिवार को तेज बारिश हुई थी। भारी बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन जलभराव और ट्रैफिक जाम के कारण लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा है। ऐसे में बारिश के कारण कई हादसे भी सामने आए। शनिवार को हुई बारिश में जसोला में काफी जलभराव देखा गया। इसी में डूबने से 3 साल की बच्ची की मौत हो गई। इसके अलावा मुंडका के प्रेम नगर इलाके से भी इस तरह के मामले सामने आए हैं।

जानकारी के मुताबिक, दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के जसोला में चर्ट लेने में बड़ा हादसा हो गया। सुबह से भारी बारिश होने के कारण इलाके में जलभराव हो गया था। इस जलभराव में 3 साल की मासूम बच्ची प्रीति की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि बच्ची के घर के बाहर गली में घुटनों तक पानी भर गया था और इसमें गिर जाने की वजह से बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजन को सौंप दिया है।

पिता ने हादसे के बारे में क्या बताया?
मृतक बच्ची का परिवार बिहार के दरभंगा का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में बच्ची के पिता प्रिंस ने बताया कि शनिवार को सुबह से ही तेज बारिश हो रही थी। गली में भी घुटनों तक पानी भर गया था। प्रिंस का कहना है कि वह सुबह काम पर चला गया था। हादसे के वक्त घर पर पत्नी, दो बेटे यश और आर्यन थे। बताया जा रहा है कि प्रिंस की पत्नी घर का कुछ काम कर रही थी। उस दौरान प्रीति कमरे से बाहर आ गई थी और गली में भरे पानी में गिर गई।

10 मिनट तक नहीं लौटी बच्ची
10 मिनट तक प्रीति जब वापस नही लौटी तो उसकी मां ने बाहर आकर देखा तो प्रीति का शव पानी में था। जिसके बाद मृतका की मां ने प्रिंस को सूचित किया। जिसके बाद बच्ची को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

डूबने से इन इलाकों में भी हुई बच्चों की मौत
दिल्ली में बारिश का कहर जसोला के अलावा बाहरी दिल्ली के मुंडका के प्रेम नगर इलाके में भी देखने को मिला है। यहां भारी बारिश के बाद 9 और 15 साल के 2 बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी। जिनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल ले जाया गया था।

Tags:    

Similar News