Vote Chori: वोट चोरी... कहीं खाना बांटा, कहीं छाप दिए बंपर वैलेट पेपर; पढ़ें दुनियाभर के किस्से

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का ऐसा मुद्दा उठाया है, जिसे लेकर पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है। आज हम उन देशों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां वोट चोरी के आरोप लगे हैं।

Updated On 2025-09-19 13:53:00 IST

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी का आरोप लगाकर चुनाव आयोग की बढ़ा दी मुश्किलें। 

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया गया है। यह पहला मौका नहीं है, जब राहुल गांधी ने यह आरोप लगाया है। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी वोट चोरी का आरोप लगाया था। लेकिन, अब यह 'विवाद' आगे बढ़ गया है।

कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने तो यहां तक कह दिया कि पहले चुनाव आयोग राहुल गांधी को धमकियां देते थे, लेकिन अब उनके आरोपों को बेबुनियाद बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब अगली प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयोग का मनोबल टूट जाएगा। खैर, इस बात का जवाब तो भविष्य के गर्भ में छिपा है, लेकिन आज हम दुनिया के ऐसे किस्से सुनाने जा रहे हैं, जहां वोट चोरी के आरोपों को लेकर खासा बवाल मचा था।

खाना बांटकर वोट चोरी का आरोप

रोमानिया के 2014 के राष्ट्रपति पद के चुनाव में वोट चोरी को लेकर बवाल मचा था। यह चुनाव 2 नवंबर 2014 को हुआ। किसी भी प्रत्याशी को 50 फीसद से अधिक वोट नहीं मिले। ऐसे में 16 नवंबर 2014 को फिर से चुनाव कराया गया। इसमें Klaus Iohannis राष्ट्रपति घोषित किए गए। तब विपक्ष और जनता ने मिलकर प्रदर्शन किया। आरोप लगाए गए कि वोटिंग प्रक्रिया प्रभावित करने के साथ ही घूसखोरी भी की गई। कहा गया कि चुनाव प्रचार के दौरान ही 6.5 मिलियन लोगों को मुफ्त खाना बांटकर उन्हें प्रभावित किया।

बैलेट पेपर में भी फर्जीवाड़ा

विपक्ष मांग कर रहा है कि ईवीएम की बजाए वैलेट पेपर से चुनाव होने चाहिए। लेकिन, तुर्की में वैलेट पेपर में भी फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया था। बात 2015 के आम चुनावों की है। तब सत्ताधारी न्याय और विकास पार्टी इस चुनाव में 40.9 फीसद वोट हासिल कर हार गई थी। इसके बाद बवाल मचा कि चुनाव में धांधली की गई है। तुकी के सुप्रीम इलेक्टोरल काउंसिल पर आरोप लगा था कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा वैलेट पेपर प्रकाशित किए थे।

अमेरिका में भी वोट चोरी के आरोप

अमेरिका में भी चुनाव में धांधली का मामला सामने आया था। बात 2020 के राष्ट्रपति चुनाव की है। तब डोनाल्ड ट्रंप पर चुनाव में धांधली का आरोप लगा था। आरोप था कि वे जॉर्जिया के अफसरों को दबाव में डालकर जो बाइडन को हार दिखाने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि ट्रंप हमेशा इन आरोपों को खारिज करते रहे, वहीं अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया था। जब रूस ने बयान दिया कि उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप नहीं किया तो ट्रंप इसी बयान का हवाला देकर खुद को निर्दोष बताते रहे।

Similar News