शीशमहल के बाद शौचमहल पर बवाल: विजेंद्र गुप्ता ने देवेंद्र यादव को दिया फरमान, बोले- माफी मांगें
Vijender Gupta: दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव को पत्र लिखा। इस पत्र में उनके शौचमहल वाली टिप्पणी पर बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा गया है।
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता।
Vijender Gupta: दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के कार्यालय की तरफ से दिल्ली कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष देवेंद्र यादव को एक कड़ा पत्र भेजा है। इस पत्र में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव से शौच महल जैसी टिप्पणियों पर बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है।
क्या है देवेंद्र यादव का विवादित बयान
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के कथित सरकारी आवास के नवीनीकरण को लेकर एक बयान दिया था। इसमें दावा किया गया था कि स्पीकर के आवास पर 2.35 करोड़ रुपये खर्च कर नवीनीकरण कराया गया है। इसमें से 94.69 लाख रुपए केवल बाथरूम और शौचालय में खर्च किया गया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया तथ्यहीन
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के मुताबिक देवेंद्र यादव ने मीडिया को बयान दिया था, जिसमें उन्होंने सरकारी आवास को 'शौच महल' कहा और उसका पता '9, शमनाथ मार्ग' बताया, जो विधानसभा अध्यक्ष का पता नहीं है। विजेंद्र गुप्ता ने इस बयान को पूरी तरह गलत बताया और कहा कि ये बिना किसी पुष्टि के कहा गया है।
'तीन दिन के अंदर बिना शर्त लिखित माफी मांगें देवेंद्र यादव'
ऐसे में विधानसभा अध्यक्ष ने इस बयान की निंदा करते हुए कांग्रेस नेता से तीन दिन के अंदर बिना शर्त लिखित माफी मांगने के लिए कहा है। पत्र में ये भी लिखा गया है कि देवेंद्र यादव खुद दिल्ली विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। ऐसे में उन्हें स्पीकर के संवैधानिक पद का सम्मान करना चाहिए और राजनीतिक लाभ के लिए उसे निशाना नहीं बनाना चाहिए।बता दें कि ये पत्र दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के सचिव विनीत कुमार ने जारी किया है। इस पूरे मामले ने सियासत को और हवा दे दी है।