Ghaziabad: बारिश में डूबी मर्सिडीज...आई खराबी, तो निगम से भिड़ा शख्स, मांगे 5 लाख
Ghaziabad News: गाजियाबाद के एक शख्स ने दावा किया कि जलभराव की वजह से उसकी गाड़ी पानी में फंसी रही। इसकी वजह से उसकी गाड़ी खराब हो गई। इसके लिए शख्स ने निगम से 5 लाख रुपये के हर्जाने की मांग की है।
बारिश में डूबी मर्सिडीज खराब होने पर सख्स ने निगम को भेजा नोटिस।
Ghaziabad News: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों में तेज बारिश हुई, जिससे कई जगहों पर भारी जलभराव हो गया। इस दौरान गाजियाबाद में भारी बारिश के बीच एक शख्स की मर्सिडीज गाड़ी पानी में फंस गई। बाद में गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई। इसके लिए गाड़ी के मालिक ने गाजियाबाद नगर निगम को जिम्मेदार ठहराया है और नोटिस भी भेज दिया है। मर्सिडीज गाड़ी के मालिक ने निगम से 5 लाख रुपये की मांग की है।
गाजियाबाद के वसुंधरा के रहने वाले अमित किशोर का आरोप है कि 23 जुलाई को उनकी मर्सिडीज-बेंज जीएलए 200 डी क्षेत्र में जलभराव के कारण पानी में डूबने से खराब हो गई। उनका कहना है कि इसके लिए निगम जिम्मेदार है। अमित ने निगम को एक कानूनी नोटिस भी भेज दिया और 15 दिन के अंदर जवाब देने की मांग की है।
26 जुलाई को भेजा था नोटिस
अमित किशोर के वकील के माध्यम से निगम को जारी किए गए नोटिस में कहा गया कि जलभराव इतना ज्यादा था कि वाहनों का आना-जाना नामुमकिन हो गया। इसकी वजह से उनकी कार वहीं फंसी रही, जिससे उसमें यांत्रिक और विद्युत क्षति हुई। नोटिस में आगे कहा गया कि किशोर और वहां के अन्य निवासियों ने पहले भी शिकायत की थी, जिसमें इलाके में जल निकासी की समस्या दूर करने के लिए कहा गया था, लेकिन निगम की ओर से कोई काम नहीं किया गया।
किशोर का कहना है कि जलभराव के चलते वो साहिबाबाद और लाजपत नगर में पानी से भरे सड़क पर घंटों तक फंसे रहे। इसकी वजह से वापस आते समय उनकी गाड़ी में खराबी आ गई। आखिरकार क्रेन का इंतजाम करना पड़ा, जिसके जरिए कार को सर्विस सेंटर लेकर जाया गया, जहां पर पता चला कि गाड़ी का मरम्मत का खर्च 5 लाख रुपये आएगा।
जलभराव और अतिक्रमण की दी थी शिकायत
किशोर की ओर भेजे गए कानूनी नोटिस में आरोप है कि गाजियाबाद नगर निगम ने इलाके में सार्वजनिक नालों और पानी के निकास के लिए बनी खुली ज़मीन पर अवैध अतिक्रमण को पनपने दिया। साथ ही बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा भी नाले पर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
निगम का आया जवाब
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, किशोर के कानूनी नोटिस का जवाब देते हुए नगर निगम आधिकारिक बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया कि किशोर ने निजी कारणों की वजह से निगम की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। निगम का कहना है कि किशोर की ओर से शिकायत में दी गई फोटो पर दिल्ली का नंबर है, जिससे पता चलता है कि उसके टायरों में पानी नहीं था। निगम के बयान में कहा गया कि किसी भी एक्सपर्ट ने यह प्रूव नहीं किया कि जलभराव के कारण वाहन खराब हुआ है।