नोएडा में तोड़फोड़ दस्ते का विरोध: किसानों पर हुआ लाठीचार्ज, जेई और पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज
नोएडा के सोरखा गांव में नोएडा प्राधिकरण और किसानों के बीच बहस हो गई। बहस बढ़ने पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया, जिसके बाद बवाल मच गया।
प्रतीकात्मक तस्वीर।
नोएडा के सेक्टर-115 सोरखा गांव से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां अतिक्रमण हटाने कई नोएडा प्राधिकरण की टीम को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस ने हालात संभालने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। पुलिस लाठीचार्ज के बाद किसान भारी संख्या में सेक्टर-113 की कोतवाली पहुंच गए और जमकर नारेबाजी की। बवाल बढ़ता देख एक सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि अन्यों के खिलाफ रिपोर्ट भेज दी गई है। यही नहीं, इन पुलिसकर्मियों समेत नोएडा प्राधिकरण के जेई के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोरखा गांव के खसरा नंबर 819, 836 गांवनिवासी चेतन, सुभाष, सुंदर, मांगे और योगेंद्र आदि की जमीन है। यहां निर्माण हो रखा है। नोएडा प्राधिकरण की टीम सोरखा गांव पहुंची और दो निर्माण तोड़ दिए।
नोएडा प्राधिकरण की इस कार्रवाई से लोगों का गुस्सा भड़क गया। दोनों तरफ से बहसबाजी शुरू हो गई। इस दौरान हालात बेकाबू देख पुलिस ने लोगों पर हल्का लाठीचार्ज कर दिया। बवाल देखकर प्राधिकरण की टीम लौट गई, लेकिन किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
गुस्साए किसान भारी संख्या में सेक्टर-113 पुलिस कोतवाली पहुंचे और जमकर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। पुलिस के स्थानीय अधिकारियों ने किसानों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन किसान लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
बवाल देख मामले की सूचना आला अधिकारियों को दी गई। किसानों ने आला अधिकारियों को बताया कि लाठीचार्ज कोतवाली के नहीं बल्कि प्राधिकरण में तैनात पुलिसकर्मियों ने किया है। इसके बाद पुलिस लाठीचार्ज के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला लिया गया। इनके अलावा, नोएडा प्राधिकरण के एक जेई के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है।
प्राधिकरण ने अभी तक नहीं दी शिकायत
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसानों की शिकायत पर नोएडा प्राधिकरण के जेई और पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अभी तक प्राधिकरण की ओर से शिकायत नहीं मिली है। अगर शिकायत मिलती है तो उसके अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपको यह खबर उपयोगी लगी हो, तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। हर अपडेट के लिए जुड़े रहिए haribhoomi.com के साथ।