Greater Noida: नोएडा में होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन, जानें टाइमिंग-लोकेशन समेत सभी डिटेल्स
UP International Trade Show: ग्रेटर नोएडा में 25 से 29 सितंबर तक यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें 80 देशों के बिजनेसमैन शामिल होंगे। जानिए इस शो से जुड़ी सारी डिटेल्स...
नोएडा में होगा यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन।
UP International Trade Show 2025: दिल्ली से सटे नोएडा में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में किया जाएगा, जो कि 25 सितंबर से लेकर 29 सितंबर तक चलेगा। इस बार ट्रेड शो सिर्फ व्यापार तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि युवाओं के लिए भी अच्छा मौका होगा। शहर के युवाओं को अपनी बात रखने का मंच मिलेगा। गौतमबुद्ध नगर की डीएम मेधा रूपम ने बताया कि इस ट्रेड शो में स्कूल-कॉलेजों के युवा अपने स्टार्टअप आइडिया, इनोवेशन और इंडस्ट्री से जुड़ी जानकारी शेयर कर सकेंगे।
इस बार प्रशासन की ओर से खास मोबाइल ऐप तैयार किया गया है, जिसके जरिए इवेंट से जुड़ी सारी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। इस आयोजन के लिए सरकार ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था के साथ ही सुरक्षा-व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम कर रहा है।
क्या होगी टाइमिंग?
इस साल यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में कुल 16 हॉल में प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इस शो में एंट्री के लिए 12 गेट बनाए गए हैं। बता दें कि इस ट्रेड में जाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो सुबह 11 बजे से लेकर शाम 8 बजे तक चलेगा। इसमें 11 से 3 बजे तक बिजनेस का टाइम होगा, जबकि आम जनता के लिए दोपहर 3 बजे से रात 8 बजे तक मुफ्ट में एंट्री होगी।
बताया जा रहा है कि इस बार ट्रेड शो में कुल 80 देशों से लगभग 5 लाख से ज्यादा लोग आ सकते हैं। बता दें कि यूपी में तीसरी बार इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होने जा रहा है। इससे पहले दो बार इसका आयोजन किया जा चुका है।
युवाओं को मिलेगा मंच
गौतमबुद्ध नगर की डीएम ने बताया कि इस शो में युवाओं को अपने स्टार्टअप आइडिया रखने का मंच मिलेगा। इसके अलावा स्कूल-कॉलेजों के बच्चों के लिए कई कम्पटीशन भी रखे गए हैं। इस ट्रेड शो के दौरान युवाओं को को दूसरे देशों की इंडस्ट्री के प्रोडक्ट देखने का भी मौका मिलेगा। इतना ही नहीं, इंडिया की आवाज थीम पर आधारित डिबेट और बैंड परफॉर्मेंस भी होगी, जिससे ट्रेड शो और भी खास बन जाएगा।
यूपीआईटीएस 2025 मोबाइल ऐप से मिलेगी मदद
यूपी सरकार इस ट्रेड शो के लिए यूपीआईटीएस 2025 मोबाइल ऐप लॉन्च करेगी। इस ऐप के जरिए सभी लोग रियल-टाइम अपडेट, नेविगेशन समेत अन्य सभी जानकारियां देख पाएंगे। डीएम मेधा रूपम ने बताया कि इस ट्रेड शो में सुरक्षा-व्यवस्था पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। ट्रेड शो में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां पर हर तरह की शिकायत का तुरंत समाधान किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि इस इंटरनेशनल ट्रेड शो में आगरा, मेरठ और सहारनपुर समेत कई मंडलों को शामिल किया गया है। इसके माध्यम से वहां के स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और उद्योगों के संस्थान ट्रेड शो में भाग ले सकेंगे। ट्रेड शो में बड़ी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है, जिसके लिए रूट प्लानिंग और ट्रैफिक की व्यवस्था की जा रही है।